रीवा जिले के बिछिया में स्थित प्रख्यात शनि मंदिर में शनि भगवान का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह शनि मंदिर रीवा के प्रमुख पवित्र स्थानों में से एक है। शनि जन्मोत्सव में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भगवान शनि की पूजा – अर्चना की एवं उनके जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया। भक्तों ने भगवान शनि चालीसा व विशेष भजनों के साथ ही उत्सव का आनंद लिया। इसके अलावा आरती की स्थापना भी की गई जिसमें भक्तों ने उत्साह और आनंद के साथ दीप जलाए। शनि मंदिर में इस जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम के साथ मनाने का पारंपरिक तरीका है। हर वर्ष इस अवसर पर हजारों भक्त इस मंदिर में एकत्रित होते हैं और शनि भगवान के जन्मोत्सव को समर्पित करते हैं। शनिदेव को न्याय का देवता एवं फलदाता के रूम में पूजा जाता है। कार्यक्रम के आयोजक शनिभक्त डाॅ. प्रदोष राजन जी महराज ने सभी भक्तों को साधुवाद देते हुए कहा की भगवान शनिदेव को नियमित रूप से तेल और उपहारों के साथ पूजा की जाती है और शनि भक्त शनिदेव की कृपा एवं आशीर्वाद के लिए व्रत रखते हैं।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS यशोश्री परिवार ने धूमधाम से मनाया शनिदेव का जन्मोत्सव, शनि मंदिर बिछिया में हुआ रंगारंग कार्यक्रम