रीवा जिले के जवा और पनवार थाने में मुख्य्मंत्री जन सेवा आभियान के तहत निराकरण शिविर का अयोजन किया गया जिसमे जवा और पनवार थाना क्षेत्र के लोगो ने अपनें अपने थाने में पहुंचकर अपनी जन समस्या को एसडीओपी विनोद कुमार सिंह और जवा थाना प्रभारी गीतांजली सिंह और पनवार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह द्वारा निराकरण का प्रयास किया गया वही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर भी लोगो की बात सुनकर समस्या का निदान करने का प्रयास किया वही एसडीओपी विनोद कुमार सिंह ने कहा की आपके सुरक्षा और समस्या का निराकरण करने के लिए ही थाना बनाया गया है पुलिस आपकी सहयोग करने के लिए ही बनी है पुलिस आम जनता के सहयोग से ही कोई भी आभियान को सफल बना सकती है वही इस निराकरण शिविर में जवा थाने के उपनिरीक्षक बीपी वर्मा एएसआई कामता सिंह परिहार आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा आरक्षक मनोज यादव आरक्षक धर्मेन्द्र गुप्ता व पनवार थाना से एएसआई सोभा सिंह आरक्षक केके शर्मा आरक्षक राकेश वर्मा आरक्षक संभू बिंद की भूमिका इस मुख्यमंत्री जन सेवा आभियान शिविर में सराहनीय रही.







Total Users : 13164
Total views : 32015