वीईओ रीवा के निरीक्षण में आठ में एक मिले थे उपस्थित नहीं होती कार्यवाही शिक्षकों को नहीं है कोई भय
रीवा। शिक्षा विभाग की भौतिक स्थिति जानने के लिए मीडिया की टीम ने आज मार्तंण्ड क्रमांक 3 संकुल अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा शाम 4 बजे निरीक्षण किया।उक्त विद्यालय में कुल कुल 8 पदस्थ शिक्षकों में मात्र 3 शिक्षक उपस्थित मिले। वीते दिवस रीवा बीईओ आर एल दीपांकर ने उक्त विद्यालय का 12:00 बजे निरीक्षण किया था जहां 8 मे से मात्र एक शिक्षक ही उपस्थित मिले थे। वीईओ ने अपने निरीक्षण में विद्यालय में चारों तरफ गंदगी, गोबर एवं शिक्षकों पास शिक्षक डायरी नहीं संधारित मिली थी जिस पर एससीएन जारी किया था । हालांकि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
बहरहाल मीडिया एवं वीईओ के निरीक्षण से एक बात तो साफ है कि यहां शिक्षकों के आने का समय कोई निश्चित नहीं है दो या तीन ही शिक्षक हर समय विद्यालय पर उपलब्ध मिलते हैं। अधिकांश शिक्षक आए दिन किसी न किसी कार्यालय में अपनी ड्यूटी बताते हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि संकुल प्राचार्य मार्तंड क्रमांक 3 जो की रीवा वीईओ भी है उनके संकुल कि यह स्थित है तो विकासखंड के और विद्यालयों के स्थित क्या होगी।