Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: मनका गांव में बोरवेल में गिरे छः वर्षीय मयंक को बचाने प्रशासन द्वारा किया जा रहा हर मुमकिन प्रयास।

Rewa News: मनका गांव में बोरवेल में गिरे छः वर्षीय मयंक को बचाने प्रशासन द्वारा किया जा रहा हर मुमकिन प्रयास।

0
Rewa News: मनका गांव में बोरवेल में गिरे छः वर्षीय मयंक को बचाने प्रशासन द्वारा किया जा रहा हर मुमकिन प्रयास।

रीवा जिले की त्योंथर तहसील के मनका गांव में 6 वर्षीय बालक मयंक पिता विजय कुमार आदिवासी खेलते हुए बोरवेल में गिर गया है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एसडीम त्योंथर संजय जैन रेस्क्यू दल एवं पुलिस बल के साथ घटना स्तर पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य जारी शुरू कराया। बोरवेल लगभग 70 फीट गहरा है, इसमें दो ओर से पोकलेन मशीन द्वारा खुदाई लगातार की जा रही है। बच्चे को लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है। बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। बच्चे के उपचार के लिए मेडिकल टीम भी एंबुलेंस के साथ मौके पर तैनात है। अंधेरा होने के बाद भी राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। आवश्यकता होने पर विशेषज्ञ दलों को भी बचाव कार्य के लिए बुलाए जाने की व्यवस्था की जाएगी।
समाचार मिलने के तुरंत बाद कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए हैं तथा राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। मनका गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ग्राम मनिका में बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मासूम मयंक को बचाने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला। प्रशासन और पुलिस की टीम को सहयोग देने के लिए देर रात बनारस से एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी।कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह पूरी रात मौके पर रहे उपस्थित। बोरवेल में दो ओर से लगभग 40 फीट के गड्ढे बना दिए गए हैं इनके माध्यम से मासूम को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। मौके पर विधायक भी है मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here