रीवा जिले में पंजीकृत सहकारी समितियों का चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदाता सूची तैयार की जा रही है। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी एमबी ओझा ने मतदाता सूची बनाने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी तैनात किए हैं। संत रविदास मछुआ सहकारी समिति पलिया त्रिवेणी सिंह के लिए सहकारी निरीक्षक एमएल साकेत को तथा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति कांकर की मतदाता सूची के लिए वनपाल श्यामराज चौधरी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। दीना मछुआ सहकारी समिति धोंधकी के लिए सहकारी निरीक्षक एमएल साकेत तथा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति त्योंथर की मतदाता सूची के लिए वनपाल रामसुजान मिश्रा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इन सभी समितियों के लिए उपायुक्त सहकारिता को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मध्यप्रदेश सहकारी समिति नियम 1962 के तहत की गई है।
अनुपम अनूप
Rewa News: मतदाता सूची बनाने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात।
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13153
Total views : 32001