मतदाता जागरूकता पर आयोजित नुक्कड़ नाटक में शिक्षा महाविद्यालय ने मारी बाजी, मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप प्लान के अंतर्गत आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता की थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक
देश में होने जा रहे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने एवम मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे स्वीप प्लान के अंतर्गत जिला निर्वाचन रीवा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम की थीम मतदाता जागरूकता रही। नुक्कड़ नाटक में विभिन्न स्कूलों ,कालेजों, शैक्षिक संस्थानों के अलावा एन जी ओ की टीमों ने भी नाटक का मंचन किया।जिसमे शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा की टीम ने अपने उत्कृष्ट और आकर्षक प्रदर्शन से सभी को रोमांचित किया और प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मार ली। शिक्षा महाविद्यालय की टीम के प्रभारी डॉ सुनील तिवारी रहे।जब की द्वितीय स्थान सी एम राइज पी के स्कूल को मिला।तृतीय स्थान मार्तंड उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 ने प्राप्त किया।कार्यक्रम के अंत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस गोखले ने विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए और उनके प्रदर्शन की सराहना की । उन्होंने कहा कि विभिन्न टीमों ने मतदाता जागरूकता की थीम पर आधारित उत्कृष्ट नाटक का मंचन किया जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सफलता मिलेगी । कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन विवेक नामदेव ने किया। जबकि आयोजन की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी आशीष दुबे ने संभाली ।कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एस डी एम वैशाली जैन, जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी, तहसीलदार,जिला शिक्षा अधिकारी,सहायक संचालक शिक्षा,प्राचार्य वरुणेंद्र सिंह ,प्राचार्य उत्तकृष्ट मार्तंड श्री जायसवाल, शिक्षा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनील तिवारी , अविनाश गौतम, शिवानंद तिवारी ,विनय मिश्रा ,विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Rewa News: मतदाता जागरूकता पर आयोजित नुक्कड़ नाटक में शिक्षा महाविद्यालय ने मारी बाजी
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13157
Total views : 32008