त्योंथर – मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जनपद पंचायत त्योंथर के ग्राम पंचायत सोहागी मे 15 जनवरी को जनपद सदस्य पुष्पा राजेश वर्मा के मुख्य आतिथ्य मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच शेषमणि मिश्रा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, अध्यक्ष के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया। तत्पश्चात सचिव मनपूरन शुक्ला ने सरपंच शेषमणि मिश्रा,सतीष सिंह ने पीसीओ रमेश सिंह का, सुशीला सिंह ने पंच इन्द्रा चतुर्वेदी का अनुपम दुवे ने उपसरपंच चिरौंजी लाल कोटवार सहित अन्य मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सरपंच व उपस्थित सभी लोगों के द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को पूर्णरुपेण विकसित राष्ट्र बनाने हेतु संकल्प लिया।आयोजित कार्यक्रम मे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, अन्न योजना दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण, आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, उन्नत कृषि यंत्र वितरण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी आमजन मानस को दी गई साथ ही विभागीय स्टाल लगाकर हितलाभ देने के लिए आवेदन भी लिया गया वा निशुल्क जांच एवं दवा वितरण का भी कार्य किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मैं आपके घर गांव की बहू बेटी हूं आप लोगों के स्नेह एवं आशीर्वाद से ही मुझे यह पद प्राप्त हुआ है जिसके लिए आप सभी का बहुत बहुत आभार तत्पश्चात यात्रा के उद्देश्य के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित जन सामान्य में योजनाओं का प्रचार प्रसार जागरूकता पैदा करना एवं वंचितों को मौके पर ही लाभ पहुंचाया जाना है जिससे कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित ना साथ ही कहा कि क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है। उक्त अवसर पर सीएफटी प्रभारी व पीसीओ रमेश सिंह ने द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक सम्पूर्ण भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु संकल्प लेने की बात कही है। ग्राम पंचायत सोहागी का कोई भी हितग्राही किसी भी योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं होगा। शासन ने विश्वकर्मा योजना नाम की एक नई योजना शुरू की है। जिसके तहत कार पेंटर, नाव बनाने वाले,लोहर, ताला बनाने वाले,सुनार, मोची व मछली का जाल बनाने वाले सहित 18 प्रकार के कारीगर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए उनकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए व वह शासकीय सेवक न हो।कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। राजेन्द्र प्रसाद तिवारी कृषि विभाग ने बताया कि हमारा भारत कृषि प्रधान देश है।सभी कृषकों को अपने खेतों की मृदा का परीक्षण अनिवार्य रूप से करा लेना चाहिए जो कृषि विभाग द्वारा निशुल्क किया जाता है। मार्च माह में मृदा परीक्षण योजना शुरू होने पर आप अपने खेतों की मृदा का परीक्षण करा सकते हैं।अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना त्योंथर की सोहागी सेक्टर की सुपर वाइजर सपना तिवारी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पोषण अभियान योजना के तहत देवेश मांझी,दिपांशु बहरौलिया, शिवांगी यादव, अंकुश राज, सौरभ आदिवासी,मानसी हरिजन, रागिनी आदिवासी को सरपंच शेषमणि मिश्रा के हाथों प्रमाण पत्र वितरित करायें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से धर्मेंद्र सिंह व पशु एवं चिकित्सा विभाग से डॉ . प्रदीप कुमार मिश्रा व पीएचई विभाग से ओमप्रकाश तिवारी द्वारा अपने विभाग द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजू सिंह, सरोज मिश्रा,रतन सिंह, किरण सिंह, सुषमा दुवे, उमा शुक्ला,ममता केवट एवं आशा कार्यकर्ता सुधा द्विवेदी सहित अन्य आशा सहयोगियों ने शासन द्वारा बच्चों दिये जाने वाले पोषण आहार की प्रदर्शनी भी लगाई।स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2012 में शौचालय निर्माण हेतु कराये गये सर्वश्रेष्ठ कार्यों हेतु म.प्र. शासन द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र को पीसीओ रमेश सिंह ने सरपंच शेषमणि मिश्रा को प्रदान किया।
: अनुपम अनूप