Friday, December 5, 2025

Rewa News: भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र से एमएसपी गायब देश भर के किसानों से बीजेपी को सजा देने की अपील: एसकेएम

https://whatsapp.com/channel/0029VaRsCTSJ3jv02rnTwP3A

रीवा बीजेपी के 2024 लोकसभा चुनावी घोषणा पत्र को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एड ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार इस देश के किसानों मजदूरों आमनागरिकों के लिए खतरा बन चुकी है इस देश का अन्नदाता किसान जिसने कोरोना काल में भी अनाज का उत्पादन कर देश के आम अवाम को भूख से बचाने का काम किया वही किसान सरकार से लंबे समय से फसलों का मूल्य निर्धारण करने यानी एमएसपी का कानून बनाने की बात करता आ रहा है जब सरकार ने नहीं सुना तब देशभर में संयुक्त किसान मोर्चे ने आंदोलन शुरू किया मोदी हुकूमत ने तानाशाही एवं दमन पूर्वक किसान आंदोलन को कुचलने देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर कीलें ठोंकी सड़कें खोदवाई गोली चलवाई किसानों को वाहनों से रौंद कर मरवाई हजारों मुकदमे लगवाएं इस तरह से सरकार ने आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया दौरान आंदोलन अभी तक में 737 किसानों को शहादत देनी पड़ी मोदी सरकार ने 9 दिसंबर 2021 को लिखित में संयुक्त किसान मोर्चे के नाम जारी पत्र में एमएसपी का कानून बनाने सहित आंदोलन दौरान के तमाम मुद्दों को पूरा करने लिखित में वादा किया और बाद में वादे से मुकर गई मोदी सरकार के 10 वर्ष पूरे होने के अंतिम बजट में किसानों को यह विश्वास था कि शायद एमएसपी का कानून बनाने सरकार घोषणा करेगी लेकिन नहीं किया संयुक्त किसान मोर्चा ने फिर आंदोलन शुरू किया फिर से सरकार ने क्रूरता पूर्वक आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जिसके चलते हमारे कई किसान साथी फिर शहीद हुए और उसी दौरान 2024 लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया देश के किसानों को फिर बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र का इंतजार रहा आया लेकिन जैसे ही बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी हुआ उसमें एमएसपी के कानून बनाने की बात गायब दिखी श्रमिकों के हित के कानून की बात गायब दिखी आवारा पशु समस्या के निदान की बात नहीं की गई मध्य प्रदेश के लाडली बहनाओं को 3000 रूपए की गारंटी की बात नहीं की गई धान खरीदी 3100 रूपए क्विंटल की बात नहीं की गई गेहूं 2700 रुपए कुंतल खरीदी की बात नहीं की गई महंगाई रोकने रोटी रोजगार की बात नहीं की गई युवाओं को नौकरी की बात नहीं की गई बात की गई तो सिर्फ सीएए नारी शक्ति बंदन ग्लोबल हब चार्जिंग स्टेशन ग्रीन एनर्जी बुलेट ट्रेन सैटलाइट टाउन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर टूरिज्म कल्चरल सेंटर जनजाति गौरव दिवस मनाने नमो ड्रोन तथा एक और सिगूफे की बात की गई जिसमें 70 वर्ष की उम्र पार वाले लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा जबकि भारत में अब औसत उम्र सीमा 60 वर्ष ही रखी गई है इस तरह से बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र 2024 पूरी तरह से किसान मजदूर जन विरोधी साबित हो रहा है संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह एड किसान नेता रामजीत सिंह उमेश सिंह भैयालाल त्रिपाठी लालमणि त्रिपाठी मोतीलाल तिवारी रामानुज तिवारी रविनंदन सिंह सोभनाथ कुशवाहा ललित मिश्रा श्रीमती श्रद्धा मिश्रा लालता प्रसाद आदिवासी प्रदीप बंसल संतोष सिंह मिथिला सिंह तेजभान सिंह कांति कुमार दुबे संजय निगम अनिल सिंह जयभान सिंह रमेश सिंह लोकनाथ पटेल रामायण पटेल आदि ने भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में हराकर सजा देने की अपील की है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores