आज महाशिवरात्री पर पूरे भारत सहित रीवा जिले मे शिव मंदिरो मे भत्तों का मेला भक्त भगवान भोलेनाथ को जल स्नान करानेपश्चात फूल बेल पत्तो चढायेगे, आज रीवा मे शिव बारात निकलेगी आज भोलेनाथ मां जगत जननी पार्वती से विवाह करने देवताओं सहित भूतों की बारात लेकर जायेगे इसी कड़ी मे गुढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम खजुहा कला स्थित प्राचीन काल से लगने वाले ढूंढेश्वरनाथ मेले की तैयारी पूरी होगई है, आज ढूंढेश्वरनाथ मंदिर मे शुबह से भक्तों का लगेगा मेला इस मेले की महत्ता व गरिमा को ध्यान में रखकर इस बार खजुहा सरपंच संध्या शिवेन्द्र पटेल द्वारा भक्तों व मेला प्रेमियों के लिये खास इंतजाम किये गए हैं,खजुहा सरपंच द्वारा जहां एक ओर महाशिवरात्रि के मेले के पूर्व मंदिरों के आसपास की सफाई कराकर व मंदिरों में पुताई कराकर अपनी धार्मिक सेवा भावना को जाहिर किया गया है तो दूसरी ओर महाशिवरात्रि के मौके पर ढूंढेश्वर नाथ मंदिर में लगने वाले इस मेले में भक्त जन आसानी से भगवान के दर्शन कर सकें इसके लिये भी विशेष व्यवस्था की गयी है साथ ही साथ भक्तों के दर्शन में कोई शरारती तत्व बाधा उत्पन्न न कर सके इसके लिए गुढ थाना पुलिस इसबार खास व्यवस्था रहेगीI साथ ही साथ मेला परिसर में पेयजल इत्यादि की व्यवस्था भी सरपंच द्वारा उपलब्ध करायी गयी है इतना ही नहीं मंदिर के सामने बने कुंड की भी सफाई कराकर व उसमें ट्यूब बेल के द्वारा पानी भरकर भक्तों के पेयजल सम्बंधित समस्या का निदान किया गया है, साथ ही साथ भक्तों के आवागमन में कोई परेशानी उत्पन्न न हो इसके लिये मंदिर प्रांगण से दूर पार्किंग व्यवस्था कराकर आवागमन को आसान बनाया गया है, इस सराहनीय प्रयास पर ग्रामवासियों का भी भरपूर सहयोग व समर्थन रहा है इस बार महाशिवरात्रि के मौके पर ढूंढेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में लगने वाले मेले में भक्तों व मेला प्रेमियों दोनों के लिये सुविधाओं व सुखद अनुभव भरा रहेगा जहां एक ओर भक्त जन आसानी से भगवान के दर्शन कर सकेंगे तो दूसरी ओर मेला प्रेमी भी बिना किसी भय, परेशानी मेले का भ्रमण कर मेले का आनंद उठा सकेंगे I इस मेले की व्यवस्था में शासन प्रशासन पुलिस की खास व्यवस्था रहेगी I
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान