विश्वविद्यालय थाना रीवा में गुमसुदगी की शिकायत हुई थी दर्ज, साइबर सेल के मदद से तलाश करने की जा रही थी कोशिश।
Sainik school, rewa, student, 10th,
रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत बेलगवा गांव का छात्र रोहित
सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 16 वर्ष थाना जवा हाल निवास सैनिक स्कूल रीवा कक्षा 10 वी का छात्र है जो बिना बताये, दिनांक 8 जनवरी 2024 को दोपहर 1:30 बजे से कहीं चला गया था। जिसकी परिजनों द्वारा काफी तलाश की गई लेकिन अभी तक कही पता नही चला था । जिसकी शिकायत पर विश्वविद्यालय थाने रीवा में धारा 363 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया और साइबर सेल के मदद से लोकेशन के आधार पर तालाश करने की कोशिश की जा रही थी।
वही रोहित सिंह के पिता दिनेश सिंह ने भी लोगो से अपील की थी, कि उक्त छात्र रोहित कही भी दिखे या मिले तो मेरे मोबाइल नंबर 9340307464 पर सूचित करें।






Total Users : 13158
Total views : 32009