Rewa News: बिना फिटनेस चेकपोस्ट चाकघाट पर बस जप्त और 7 बसों से निकाल कर जप्त की गई सीटे

0
108

परिवहन विभाग रीवा द्वारा आज कलेक्टर मऊगंज के आदेशानुसार आरटीओ रीवा के निर्देशन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा एवं परिवहन चेक पोस्ट हनुमना के स्टाफ ने संयुक्त जाच अभियान चलाया । आज की गई कार्यवाही में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा एवं परिवहन चेक पोस्ट हनुमना ने मऊगंज जिले में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर 12 बसों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की और बसों का अंदर बाहर से भौतिक रूप से भी परीक्षण किया जिसमें 7 बसों पर आपातकालीन द्वार पर सीटे लगी पाई गई।परिवहन स्टाफ के द्वारा उन लगी हुई सीटों को बसों से निकलवा कर जप्त कर लिया गया और बसों पर चालानी कार्रवाही की गई। यह कार्यवाही मऊगंज हनुमना एवं देवतालाब में की गई।इसके अलावा परिवहन चेक पोस्ट चाकघाट मे भी बसों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया,बसों की जांच के दौरान एक बस बिना फिटनेस के चलती हुई पाई गई जिसे जप्त कर परिवहन चेक पोस्ट चाकघाट पर खड़ा कराया गया चेक पोस्ट पर चार बसों के चालान भी बनाए गए। परिवहन विभाग द्वारा बसों एवं यात्री वाहनों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है जो यात्रियों के लिए असुरक्षित है और मार्ग पर चलने योग्य नहीं है ऐसे वाहनों को विशेष रूप से चिन्हित कर मार्ग से हटाया जाएगा साथ ही बसों पर लगे सभी सुरक्षा मांनको की भी जांच की जा रही है। आरटीओ रीवा के द्वारा बस संगठन से भी बात कर यह बात कही गई है की बसों के सभी सुरक्षा मानकों को सही कर लिया जाए जिससे यात्रियों को बसों में कोई असुविधा न हो और आप भी विभाग की चालानी कार्यवाही से बच सके। आज की कार्रवाही से परिवहन विभाग को 73000 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। : अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here