रीवा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता शिव सिंह एडवोकेट ने कहा कि भाजपाई संयम बरतें चुनावी एजेंडे पर बात करें तो बेहतर होगा शिव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश स्तरीय नेतृत्व वर्तमान लोकसभा चुनाव को लेकर आए दिन आयोजित सभाओं एवं मीडिया के समक्ष लगातार अनर्गल टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं ऐसा लगता है कि भाजपाइयों का जमीर मर चुका है शर्म को पी चुके हैं यह किसी की इज्जत करना नहीं जानते देश इनको पढ़ा लिखा मानता था लेकिन उनके बयानों से कुछ और निकलकर आ रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुना में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि प्रियंका गांधी शादीशुदा होने के बाद भी मंगलसूत्र क्यों नहीं पहनती तो हम पूछना चाहते हैं कि आपको कैसे मालूम हुआ कि प्रियंका गांधी मंगलसूत्र नहीं पहनती यह तो नारी जगत को शर्मसार करने वाली बात है जो कानूनन अपराध की श्रेणी में भी आता है समाजवादी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है सीएम साहब यही सवाल यदि देश के नागरिक आपसे करें कि प्रधानमंत्री जी अपनी धर्मपत्नी से अलग क्यों रह रहे हैं तो आपको कैसा लगेगा क्या ऐसे सवाल का जवाब आपके पास है क्या आपको ऐसे सवाल करना चाहिए क्या आपकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र में ऐसे ही सवाल रखे हैं सवाल तो हम आपसे करते हैं चलिए बताइए कि आपने विधानसभा चुनाव 2023 में मोदी जी की गारंटी के नाम पर किसानों से यह वादा किया था कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आई तो किसानों से 3100 रुपए प्रति कुंतल धान एवं 2700 रुपए प्रति कुंतल में गेहूं की खरीदी करेंगे क्या आज तक आपने अपने उस चुनावी वादे को पूरा किया जवाब दें इसलिए समाजवादी पार्टी आपको नसीहत देती है कि किसी के सामाजिक पारिवारिक शारीरिक मामलों में दखल न दें तो इस देश की एकता के लिए बेहतर होगा।
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13156
Total views : 32004