पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह के निर्देशन पर पनवार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह द्वारा पनवार थाना क्षेत्र के पनवार, पडारहा रामबाग में पैदल मार्च निकाला गया वही सड़क पर खड़े वाहन चालकों को सख्त निर्देश देते हुए वाहन हटाने को कहा गया वही चौराहे पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर पूछताछ के साथ तलाशी भी ली गई वही दो पहिया वाहन पर 3 सवारियो के बैठने पर रुकवा कर चलानी कार्यवाही के साथ सख्त हिदायत दी गई वही लोगो को थाना प्रभारी ने 2 पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाने की अपील भी की है इस दौरान थाना प्रभारी महेंद्र सिंह उपनिरीक्षक दिनेश सिंह यादव सहायक उपनिरीक्षक वीके सिंह सहायक उपनिरीक्षक शोभा सिंह आरक्षक केके शर्मा आरक्षक राकेश वर्मा आरक्षक श्रीनाथ सिंह आरक्षक संभू बिंद आरक्षक नितिन कुमार सहित पनवार थाना के कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे







Total Users : 13158
Total views : 32009