रीवा जिले के मऊगंज जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीतापुर में युवा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला सीतापुर और पिपराही के बीच खेला गया टॉस जीतकर सीतापुर ने बल्लेबाजी का फैसला किया 16.1 गेंद में 80 रन ही बना सकी वही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुशील रावत 27 गेंद में 19 रन बनाकर रन आउट हो गए पिपराही की तरफ से प्रीतम वासुदेव ने तीन विकेट लिए इसके जवाब में पिपराही ने 10 ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। जिसमें अभिलाष ने मैन ऑफ द मैच रहे 55 रन की शानदार पारी खेला गया। वही आज के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 27 के पद्मेश गौतम रहे, पंकज चतुर्वेदी रामपाल शुक्ला डॉ मकसूद खान रत्नेश गुप्ता सभी खिलाड़ी मौजूद रहे.






Total Users : 13153
Total views : 32001