
पनवार/ रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत पनवार थाना से सामने आया है जहां पर पथरी निवासी महिला विमला वर्मा के पनवार थाना प्रभारी के क्रियाकलापो पर आरोप लगाए कि गांव के ही दबंग व्यक्ति रामू ने जान से मारने की नियत से मुझपर हमला किया था मेरे चोट भी आई थी जब मैं दबंग के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने पनवार थाने गयी तो मेरी रिपोर्ट न लिखकर थाने से भगा दिया गया,थोड़ी देर बाद मेरे से मारपीट करने वाला दबंग आरोपी थाने पहुंचता है उसकी रिपोर्ट तुरंत लिख ली गयी, जिससे मैं दुखी होकर सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत की थी तब शिकायत बंद कराने के आश्वासन पर रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही करने की बात थाना प्रभारी महेंद्र सिंह बघेल के द्वारा गई थी लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी आज तक कार्यवाही नही हुई और दबंग इधर उधर मौज मस्ती कर रहा है। इस तरह से पनवार थाने में आये दिन गरीब असहायों के साथ पनवार पुलिस द्वारा सौतेला व्यवहार किया जाता है।






Total Users : 13163
Total views : 32014