रीवा जिले के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम पंचायत इटार पहाड़ की पूर्व महिला सरपंच राजकुमारी साकेत ने 25 जून दिन रविवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया ।पूर्व सरपंच राजकुमारी साकेत की मृत्यु की खबर से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया वहीं आकस्मिक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत इटार पहाड़ निवासी परमधारी साकेत की धर्मपत्नीं स्वर्गीय राजकुमारी साकेत (पूर्व सरपंच इटार पहाड़) की उम्र लगभग 50-55 वर्ष बताई जा रही है।परिवार में पति परमधारी साकेत,दो पुत्र,दो पुत्रबधू व नाती-पोतों सहित हंसता मुस्कुराता सीमित परिवार है तथा सभी व्यक्ति अपनीं रोजी-रोटी में लगे हुए हैं।इतना सब कुछ होते हुए भी आत्महत्या जैसे आत्मघाटती कदम उठाना कई सबालों को जन्म देता है।
पूर्व सरपंच ने आखिर क्यों उठाया आत्मघाती कदम
ग्राम पंचायत इटार पहाड़ की पूर्व महिला सरपंच राजकुमारी साकेत के आत्महत्या करने से लोगों के मन में एक सबाल उपज रहा है कि आखिर क्या कारण है कि पूर्व सरपंच राजकुमारी साकेत को आत्महत्या करना पड़ा ? वहीं परिजनों ने इस संबंध में बताया कि आत्महत्या करने का कारण मानसिक तनाव है। मृतक महिला सरपंच राजकुमारी साकेत के पति परमधारी साकेत ने बताया कि सरपंच महोदया द्वारा अपने कार्यकाल में उधार पैसे लेकर पंचायत में कई निर्माण कार्य कराए गए किंतु उन कार्यों का भुगतान आज तक नहीं हुआ वहीं निर्माण कार्य में लगे मजदूरों व उधार मटेरियल देने वालों द्वारा लगातार पैसे की मांग की जा रही थी जिसके चलते सरपंच महोदया हमेशा मानसिक तनाव में रहतीं थीं।सरपंच महोदया द्वारा बिल भुगतान के लिए कई बार जनपद सीईओ, जिला सीईओ व कलेक्टर को लिखित आवेदन दिया गया किंतु बिल का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ दूसरी तरफ उधार देने वालों द्वारा लगातार पैसे की मांग करना।इन्ही कारणों से सरपंच महोदया विगत कई माह से मानसिक तनाव में रहतीं थीं और आज आत्महत्या करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर लीं ।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS पंचायत में कराए गए निर्माण कार्यों का भुगतान न होने के कारण ग्राम पंचायत इटार पहाड़ की पूर्व सरपंच राजकुमारी साकेत ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या