Rewa News: निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराएं – प्रेक्षक जाँच नाकों तथा फ्लाइंग स्क्वॉड को अधिक प्रभावी बनाएं – प्रेक्षक

0
46

रीवा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराएं। आप सभी ने कुछ ही महीने पूर्व सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव संपन्न कराए हैं। सभी नोडल अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियाँ सुचारू संचालित हैं। निर्वाचन की टीम पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। निर्वाचन के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।

सामान्य प्रेक्षक श्री कुमार ने बैठक में कहा कि सभी अन्तर्राज्यीय और अन्तर्जिला नाकों में वाहनों की जाँच के लिए बैरियर तत्काल लगवाएं। नाके से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जाँच करें। जाँच नाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिला स्तर से नाके में तैनात दल के कार्यों पर इसकी मॉनीटरिंग करें। जाँच नाकों तथा फ्लाइंग स्क्वॉड दल को और अधिक प्रभावी बनाएं। इनमें पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तीन पालियों में तैनात करें जिससे 24 घंटे निगरानी का कार्य किया जा सके। संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध वाहनों पर प्रभावी जाँच की कार्यवाही करें। बिना अनुमति भारी मात्रा में नकद राशि अथवा अवैध सामग्री पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही करें। मतदान दल के सदस्यों तथा निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण दें। सामान्य प्रेक्षक ने पेड न्यूज पर निगरानी, व्यय लेखा संधारण, ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग, स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री के वितरण, शिकायतों के निराकरण तथा प्रशिक्षण के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

बैठक में पुलिस प्रेक्षक श्री योगेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए अच्छे से तैयारी की जा रही है। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार करें। असामाजिक तत्वों तथा आदतन अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखें। सब मिलकर शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न कराएंगे। बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री अखिलेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। संबंधित नोडल अधिकारी व्यय लेखा से जुड़ी जानकारी प्रतिदिन प्रस्तुत कर रहे हैं। उम्मीदवारों को भी चुनाव खर्च दर्ज करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है। व्यय लेखा की निगरानी के लिए 12 अप्रैल को प्रात: 10.30 बजे से बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने लोकसभा चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी 2014 मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई हैं। मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कलेक्टर ने डाक मतपत्र से मतदान, दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं से होम वोटिंग, मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं एवं चुनाव संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक लाल, सभी एसडीएम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले तथा सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

मतदान कर्मियों तथा माइक्रो प्रेक्षकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन संपन्न
प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुआ मतदान कर्मियों का प्रथम रेण्डमाइजेशन


रीवा लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा। मतदान के लिए बनाए गए 2014 मतदान केन्द्रों में मतदान दल तैनात रहेंगे। जिले के 344 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों तथा 12 वर्नलेबिल मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के साथ माइक्रो प्रेक्षक भी तैनात रहेंगे। मतदान कर्मियों तथा माइक्रो प्रेक्षकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक तथा पुलिस प्रेक्षक की उपस्थिति में रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। प्रथम रेण्डमाइजेशन के बाद मतदान दल विधानसभावार गठित कर दिए गए हैं। द्वितीय रेण्डमाइजेशन में इन्हें मतदान केन्द्रवार रेण्डमाइज करके तैनात किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने मतदान दलों के गठन तथा माइक्रो प्रेक्षकों की तैनाती के संबंध में जानकारी दी। रेण्डमाइजेशन के समय सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव कुमार, पुलिस प्रेक्षक श्री योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक श्री अखिलेन्द्र प्रताप यादव उपस्थित रहे। रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल द्वारा पूरी की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, सभी एसडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले उपस्थित रहे।

पूरी निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से निर्वाचन संपन्न होगा – प्रेक्षक श्री कुमार

रीवा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षकों की उपस्थिति में उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव कुमार ने कहा कि रीवा संसदीय क्षेत्र में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समयबद्ध तैयारियां की जा रही हैं। निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों से जुड़े नोडल अधिकारी अपनी टीम के साथ कार्य कर रहे हैं। पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा। सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति लेकर ही उनका उपयोग करें। निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवार के लिए निर्धारित आदर्श आचरण संहिता का पूरी तरह से पालन करें। चुनाव खर्च का पूरा विवरण निर्धारित रजिस्टरों में दर्ज कर व्यय लेखा टीम के समक्ष नियमित रूप से प्रस्तुत करें। निर्वाचन के संबंध में किसी भी तरह की कठिनाई होने पर जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराएं। यदि आवश्यक हो तो प्रेक्षकों को भी इससे अवगत कराएं। जिले में संसदीय निर्वाचन के लिए तैयारियाँ ठीक ढंग से की जा रही हैं।

बैठक में पुलिस प्रेक्षक श्री योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक श्री अखिलेन्द्र प्रताप यादव ने भी उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों से निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं पर चर्चा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए रीवा और मऊगंज जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 26 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान दलों के प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। उम्मीदवारों के साथ बैठक करके निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रियाओं की बिन्दुवार जानकारी दी जा चुकी है। चुनाव प्रचार तथा पेड न्यूज पर निगरानी रखी जा रही है। चुनाव प्रचार के समय निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम तथा सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। बैठक में उम्मीदवार तथा उनके प्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक लाल, सभी एसडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले उपस्थित रहे।

प्रेक्षक सर्किट हाउस में सुबह 10 से 11 बजे तक आमजनों से करेंगे भेंट

रीवा लोकसभा चुनाव की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक तथा पुलिस प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। सभी प्रेक्षक रीवा पहुंच गए हैं। प्रेक्षक सर्किट हाउस राजनिवास में प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक आमजनता से भेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे। आईएएस अधिकारी श्री संजीव कुमार (2012 बैच) को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। प्रेक्षक श्री कुमार का मोबाइल नम्बर 8602670308 है। इसी प्रकार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री योगेश कुमार गुप्ता (2012 बैच) को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है। प्रेक्षक श्री गुप्ता का मोबाइल नम्बर 9303337581 है। अखिलेन्द्र प्रताप यादव आईआरएस (2005 बैच) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।श्री यादव का मोबाइल न 8109904612 है।


कलेक्टर ने लापरवाह बीएलओ को किया निलंबित

रीवा. विधानसभा क्षेत्र गुढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 235 बरसैता में प्राथमिक शिक्षक आलोक शुक्ला को बीएलओ के रूप में 28 अक्टूबर 2023 से तैनात किया गया है। श्री शुक्ला द्वारा बीएलओ के दायित्वों के निर्वहन में लगातार लापरवाही बरती गई। उनके द्वारा दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की सूची प्रस्तुत नहीं की गई। मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में भी श्री शुक्ला द्वारा लापरवाही बरती गई। इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने श्री आलोक शुक्ला प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक पाठशाला बरसैता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत की गई है। श्री शुक्ला का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रीवा निर्धारित किया गया है। श्री शुक्ला को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

कलेक्टर ने लापरवाह शिक्षक को किया निलंबित

रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने लापरवाह शिक्षक श्री आर्यनंदन पाण्डेय शासकीय उमावि कोरावं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के तहत की गई है। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में उपस्थित न होने, निर्वाचन कार्यालय के आदेश का पालन न करने तथा संकुल प्राचार्य द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का उत्तर न देने पर उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में श्री पाण्डेय का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जवा रहेगा। श्री पाण्डेय को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन 12 अप्रैल को

रीवा लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। मतदान ईव्हीएम व्हीव्हीपैट से कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान के लिए ईव्हीएम मशीनें तैयार की जा रही हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि ईव्हीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन 12 अप्रैल को कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में सुबह 11 बजे किया जाएगा। कलेक्टर ने उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों से रेण्डमाइजेशन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

मतदान दलों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण 14 से 16 अप्रैल तक होगा

रीवा लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए विधानसभावार मतदान दलों का गठन कर दिया गया है। मतदान दल में शामिल पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों का दूसरे चरण का चुनाव प्रशिक्षण 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि प्रशिक्षण जिला मुख्यालय में शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय तथा शासकीय विधि महाविद्यालय में दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण देने के लिए प्रत्येक कक्ष में दो-दो मास्टर ट्रेनर तैनात रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र सेमरिया, त्योंथर तथा मऊगंज के दलों को प्रशिक्षण शासकीय विधि महाविद्यालय में दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र मनगवां, गुढ़ तथा देवतालाब में तैनात मतदान दलों को शासकीय टीआरएस कालेज एवं विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के मतदान दलों को शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र रीवा के दलों का प्रशिक्षण शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक कक्ष में 15 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तहसीलदार हुजूर सभी प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण के लिए निर्धारित संख्या में ईव्हीएम मशीनें उपलब्ध कराएं।

मास्टर ट्रेनर 12 अप्रैल को बीएलओ देंगे प्रशिक्षण

रीवा
संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान कराने के लिए 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों में तैनात बीएलओ को विधानसभावार प्रशिक्षण 12 अप्रैल को दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार-चार मास्टर ट्रेनर तैनात किए गए हैं। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि सभी बीएलओ को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी सहायक रिटर्निंग आफीसर बीएलओ के प्रशिक्षण के लिए उचित स्थल का निर्धारण करके प्रशिक्षण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में प्रत्येक बीएलओ की उपस्थिति भी सुनिश्चित करें।

मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई रैली

रीवा लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। जिले भर में लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस क्रम में नगर परिषद बैकुण्ठपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। गाजे-बाजे तथा शत-प्रतिशत मतदान के नारे के साथ रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकाली गई। रैली में नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, बीलएओ, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा विद्यार्थी शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here