रीवा दैनिक जागरण के संपादक संजीव मोहन गुप्त जी के निधन पर एसकेएम ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री गुप्त जी हमेशा अपनी कलम से जन जन की आवाज उठाते रहे उनकी लेखनी इतनी तेज थी की शोषितों पीड़ितों की आवाज को शासन-प्रशासन गंभीरतापूर्वक लेते हुए निराकरण करता था उनके न रहने से पत्रकारिता जगत के साथ-साथ विंध्यवासियों की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई इस सदी में नहीं हो सकती है उनके निधन पर संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह किसान हितैषी मास्टर बुद्धसेन पटेल किसान नेता बद्री प्रसाद कुशवाहा रामजीत सिंह गयाप्रसाद मिश्रा जिपंस लालमणि त्रिपाठी उमेश कुमार पटेल इंद्रजीत सिंह संखू विश्वनाथ चोटीवाला अभिषेक पटेल शोभनाथ कुशवाहा संजय निगम संतकुमार पटेल सुग्रीव सिंह शेषमणि पटेल अनिल सिंह तेजभान सिंह जयभान सिंह मिथिला सिंह विवेक पटेल फौजी रमेश पटेल लोकनाथ पटेल पूर्व सरपंच रामायण पटेल विसर्जन पटेल कृष्ण कुमार पटेल बड़े मानबती बृजेंद्र सिंह मयंक सिंह प्रदीप बंसल राजाराम बंसल राजेश साकेत आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान