REWA NEWS थैलीसीमिया पीड़ित आराध्या के उपचार हेतु अगस्त क्रांति मंच ने मांगा जन सहयोग

0
170
image 19

अराध्या सेव लाइफ मूवमेंट के लिए अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी एवं सचिव अजीत तिवारी के साथ संगठन पदाधिकारियों एवं परिजनों ने चिरहुला नाथ स्वामी से आराध्या के जीवन की प्राथना की साथ ही स्थानीय लोगो से आर्थिक मदद (भीख) माँगी लोगो ने आराध्या के जीवन रक्षा हेतु सहानुभूति रूप से आर्थिक मदद किए यात्रा चिरहुला मंदिर से होते हुए पीटीएस चौराहा,धोबिया टँकी ,अस्पताल चौराहा होते हुए शिल्पी प्लाजा तक पहुंची बारिश की वजह से कुछ समस्याएं भी आई लेकिन सहयोगी चलते रहे ,संगठन संयोजक ने सरकार के दोहरे मापदंड एवं दिवालियापन पर प्रश्न उठाते हुए कहते हैं कि जितना पैसा सरकार इवेंट मैनेजमेंट में खर्च करती है किसी नेता के दौरे में प्रचार प्रसार में खर्च करती है ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं पर पोस्टर लगवाती है काश सकारत्मक पक्ष से सरकार देखती तो आज दर दर भटक रहे परिजनों को भीख नही मांगना पड़ता ,यात्रा के दौरान कुछ मार्मिक वाक्या भी देखने को मिला धोबिया टँकी के पास एक छोटा बच्चा चॉकलेट लेने के घर से 20 रुपए लिए दुकान जा रहा था उसी दौरान आराध्या कैम्पेन निकल रहा था बच्चा रुका और 20 रुपए दान डिब्बे में रख दिया फिर बोला यह मैं चॉकलेट के लिए लिया था लेकिन आज मैं चॉकलेट नही खाऊंगा, एक नन्हे बच्चे को देख कई लोग प्रेरित हुए कल यात्रा का पड़ाव कालेज के छात्रों से मिलकर सहयोग एवं मुहिम को तेज करने की अपील की जाएगी साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों से अपील की जाती है आप भी नन्ही बच्ची को बचाने आगे आएं एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा करें ।

image 18

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here