रीवा जिला के त्योथर में संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के भवन निर्माण का कार्य जारी हैं निर्माण एजेन्सी द्वारा खुलेआम मानक की धज्जिया उडाई जा रही है लोक निर्माण विभाग piuरीवा के द्वारा यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है त्योथर विधायक श्याम लाल द्विवेदी जी के अधक प्रयास से यह भवन स्वीकृत हुआ किन्तु निर्माण एजेन्सी द्वारा मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है ठेकेदार की अपनी मनमानी चल रही है नींव का कार्य ही खराब घटिया सामग्री से बनाया जा रहा है तो भवन कैसे बनेगा मजबूत तथाकथित लोगों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य बताया जा रहा है यदि सही तरीके से निष्पक्ष जांच हो तो भृष्टाचार की पोल खुलती नजर आएगी जबकि वास्तविकता यही है कि भवन निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण कब तक बनपाएगा यह तो वक्त ही तय करेगा.







Total Users : 13164
Total views : 32015