रीवा/त्योंथर त्योंथर मुख्यालय में सेवा सहकारी समिति त्योंथर धान खरीदी का कार्य कर रही है, लेकिन किसानों के लिये लूट का केन्द्र बना हुआ है। किसानों से बोरा वारदाना तक का पैसा लिया है। न तो किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था है, न ही अलाव की कोई व्यवस्था है और तो और किसानों से 42 किलो धान ली जाती है। और जो धान किसानों से अधिक खरीदीं की जाती है, उसको छोटे बच्चो को लगा कर बोरियों से निकलवाई जाती है, तथा व्यापारियों से साठ गांठ करके गुणवत्ताहीन धान खरीदी जाती है। पूर्व में भी त्योथर समिति के भृष्टाचार की बाते उठती रही है । सेवा सहकारी समिति त्योंथर के प्रभारी सुमन पाठक पूर्व में करोड़ों रुपए की धान ऊपर ही ऊपर बेच लिए और शासन द्वारा एक भी रूपया नहीं जमा कराया गया, इसलिए विगत तीन वर्षों से खरीदी केन्द्र नहीं बनाया गया था। किन्तु इस वर्ष सहकारी समिति के डीआर एवं बैंक प्रबंधक से सांठगांठ करके पुनः खरीदी केंद्र बनवा लिए है और अपनी पहुंच का नजायज लाभ उठाते हुए भ्रष्टाचार के अपने पुराने रिकार्ड तोड़ने के लिए आतुर है । किसान अपनी फसल बेचने के लिए परेशान हो रहे हैं जबकि प्रशासनिक अधिकारीयों का निवास खरीदी केंद्र के सामने ही बना हुआ है । रीवा कलेक्टर महोदया से विनम्र निवेदन है कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए ऐसे भृस्ट प्रभारी पर कार्यवाही करते हुए पुरानी राशि भी वसूलने की कार्य कराने का कष्ट करें । सूत्रो से यह भी पता चला है कि हैं कि सुमन पाठक समिति स्तर पर पूर्व में भी करोड़ों का घोटाले कर चुके हैं खाद्य घोटाला ,ऋण माफी घोटाला, आदि हुए है जो जांच का विषय है जिसकी जांच आवश्यक है खरीदी केन्द्र पर मौके पर लोकल के लोग ही मौजूद रहते हैं किसान इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं अब देखना यह है कि कलेक्टर रीवा क्या कार्यवाही करती हैं। : अनुपम अनूप
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13160
Total views : 32011