रीवा. संयुक्त किसान मोर्चा संभाग इकाई रीवा ने अखिल भारतीय ड्राइवर यूनियन की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन का ऐलान किया है संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह किसान नेता रामजीत सिंह इंद्रजीत सिंह शंखू गया प्रसाद मिश्रा लालमणि त्रिपाठी अभिषेक पटेल सोभनाथ कुशवाहा विश्वनाथ चोटीवाला सुग्रीव सिंह संतकुमार पटेल तेजभान सिंह अनिल सिंह जयभान सिंह आदि ने कहा कि कृषि कानूनों की तरह ही ड्राइवरों के खिलाफ भी एकतरफा कानून लाए गए हैं जो ड्राइवरों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ हैं संशोधित कानून में वाहन ड्राइवर को दुर्घटना होने पर अधिकतम 10 साल की सजा और 7 लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है देश के अंदर ड्राइवरों के अलावा भी अधिकांश लोग स्वयं वाहन ड्राइव करते हैं लेकिन जानबूझकर कोई भी वाहन चालक दुर्घटना को अंजाम नहीं देता देश में बैठी हुकूमत ने ऐसे कानून बनाते समय सदन में चर्चा नहीं की ऊपर से मनमाने कानून पास करने के लिए लोकसभा एवं राज्यसभा के 141 सांसदों को निलंबित कर दिया इससे स्पष्ट होता है कि सरकार एवं बीमा कंपनियों के बीच सांठ गांठ की बड़ी साजिश थी संयुक्त किसान मोर्चा सरकार से मांग करता है कि ड्राइवरों के मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुए कानून में पुनर्विचार किया जाए
: अनुपम अनूप
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: ड्राइवर यूनियन हड़ताल का एसकेएम ने किया समर्थन सरकार कानून पर पुनर्विचार करें