टोल प्लाजा में मनमानी तरीके से अनवरत बसूली है जारी,विरोध करने पर की जाती है मारपीट।
रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डगडैया गांव के मुख्य सड़क पर बने टोल प्लाजा से है जहा आज संदीप कुमार गुप्ता पिता बाल्मीक गुप्ता निवासी नगमा अपनी पिकअप UP70/GT-2215 लेकर जवा से रीवा की तरफ जा रहा था तभी टोल प्लाजा में दूसरे गाड़ी को रोककर जबरजस्ती रशीद मैनेजर के कर्मचारी दे रहे थे तभी पीड़ित के द्वारा वीडियो बनाया जाने लगा, तब मैनेजर सहित अन्य कर्मचारी ने आंकर जबरजस्ती मोबाइल छीन कर गाली गलौज करते हुए लात घूसा एवं राड से मरना शुरू कर दिए।
लोगो के इकट्ठा होने पर दबंगो द्वारा मरना बंद कर दिया गया और मोबइल को वापस कर दिए। इसके बाद पीड़ित ने कार्यवाही हेतु जवा थाने में शिकायत की है ऐसा पीड़ित ने बताया है हकीकत क्या है ये तो जांच के बाद ही कहा जा सकता है जिसकी पूरी करतूत टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी में कैद है।
पहले भी कई बार निर्धारित राशि के बावजूद 4 गुना राशि बसूलने का मैनेजर और उनके कर्मचारियो के ऊपर आरोप लग चुके है और कई बार ख़बर का प्रकाशन भी हो चुका है लेकिन आज तक संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जिस बजह टोल प्लाजा के मैनेजर के हौशले बुलंद है। :अनुपम अनूप






Total Users : 13156
Total views : 32004