शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को फिर मारपीट की घटना हुई। पिछले एक हफ्ते के भीतर महाविद्यालय में मारपीट की यह चौथी पटना है। इसके बावजूद महाविद्यालय प्रबंधन मौन है। छात्रों का आरोप है कि गुरुवार को आधे घंटे से अधिक समय तक महाविद्यालय में तनाव की स्थिति रही परंतु महाविद्यालय प्रबंधन ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही मारपीट कर रहे छात्रों को रोकने का प्रयास किया। हफ्तेभर से हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर अब सामान्य छात्रों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मामले में बताया गया कि गुरुवार को घोघर निवासी एजाज खान के साथ दर्जन भर छात्रों ने मारपीट की। एजाज महाविद्यालय में बीबीए छठवें सेमेस्टर का छात्र है। आरोप है कि एजाज के साथ मारपीट करने जूनियर जितेंद्र कुशवाहा ने बाहरी युवकों को बुलाया था। इस घटना के दौरान कई सीनियर छात्रों के एकत्रित होने पर बाहरी असामाजिक तत्व भाग गए, जबकि जितेंद्र को पकड़कर सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब आगे की जांच थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।
REWA NEWS टीआरएस में मारपीट की चौथी घटना,बाहरी युवकों ने छात्र को पीटा
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान