[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

Rewa News: जिले के सोहागी पहाड़ में दुर्घटनाओं का नहीं थम रहा सिलसिला, कार पलटी एक घायल

रीवा जिले के सोहागी पहाड़ में दुर्घटनाओं का नहीं थम रहा सिलसिला, आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं के बावजूद जिले के प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मामले में नहीं ले रहे हैं एक्शन, जबकि प्रति माह टोल के जरिये सुविधाओं के नाम पर करोड़ों रुपए की हो रही है वसूली, इसके बावजूद लोगों को नहीं मिल रही बेहतर सुविधाएं, क्या लोगों की जिंदगियां इतनी सस्ती हो गई है जो सैकड़ो घटनाओं के बावजूद जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं और अव्यवस्थाओं पर सुधार नहीं हो रहा है, कई बार जांच के पश्चात भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, आज पुनः एक चार पहिया वाहन हादसे की शिकार हुई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार चार पहिया वाहन में तीन लोग सवार थे जो रीवा से प्रयागराज की ओर जा रहे थे, वही सुबह भोर की यह पूरी घटना बताई जा रही है, सूचना के पश्चात घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज हेतु पहुंचाया गया है, बता दे सोहागी चाकघाट हाईवे के बीच दर्जनों अव्यवस्थाएं बनी हुई है जिसमें सड़कों की गुणवत्ता, प्रकाश व्यवस्था, हाईवे एवं सर्विस लाइनों में साफ-सफाई का अभाव जैसी कई कमियां है और आवाज़ उठाने के पश्चात भी सकारात्मक रूप देखने को नहीं मिल रहा है,… लोगों के मन में अब यह प्रश्न तेजी से उठने लगा है कि सैकड़ो घटनाओं के बावजूद जिम्मेदारों और सड़क निर्माण कंपनियों पर क्या एक्शन लिया जा रहा है अथवा मौत के मुंह में धकेलने हेतु षड्यंत्र है

: अनुपम अनूप

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores