रीवा ठंडी लस्सी की खातिर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने से कतरा रहा है नगर निगम का अमला, लस्सी पिलाकर जय डेयरी ने सड़क पर जमाया अपना डेरा, निगम के अतिक्रमण प्रभारी को जय डेयरी संचालक द्वारा हर रोज पिलाई जा रही फ्री की लस्सी, लस्सी पीकर जय डेयरी के ऊपर मेहरबान हुआ निगम का अतिक्रमण दस्ता, 2 वर्ष पूर्व तत्कालीन कलेक्टर इलैयाराजा टी के आदेश पर नगर निगम की टीम ने ढहाया था जय डेयरी अवैध कब्जा 4 दिनों के बाद ही फिर शहर की जमीन को अपने कब्जे में ले लिया जय डेयरी संचालक, तब से अब तक निगम की मेहरबानी से चल रही दुकान, दुकान के बाहर छज्जा लगाकर जय डेयरी संचालक ने किया अतिक्रमण, 2 वर्षों से अतिक्रमण हटाने निगम के छूट रहे पसीने
जवा जनपद के सहायक यंत्री आरपी त्रिपाठी का कारनामा उजागर हुआ है जहा पथरौडा पंचायत के काली सड़क से बृजेश पांडेय के घर तक सीसी सड़क और नाली के निर्माण कार्य की स्वीकृत सहायक यंत्री द्वारा बिना उपयंत्री और सचिव के हस्ताक्षर के कर दिया वही पथरौड़ा पंचायत के निमगहना में जालंधर के घर से आकाश तिवारी के घर तक सीसी सड़क और नाली निर्माण के कार्य में भी सरपंच के हस्ताक्षर के बाद उपयंत्री और सचिव के हस्ताक्षर नहीं कराए गए वही सहायक यंत्री ने इस कार्य का भी टीएस कर शासन के नियमो को दरकिनार कर तकनीकी स्वीकृत दी गई है वही न इन कार्य के लिए पंचायत का प्रस्ताव लिए बिना ही सहायक यंत्री ने तकनीकी स्वीकृत दे दिया वही इस कार्य में बिना उपयंत्री और सचिव के हस्ताक्षर के तकनीकी स्वीकृत देना सहयक यंत्री जवा के कार्य सैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहा है
पुलिस को चेकिंग में मिले कार से करोड़ों रुपए, कार से 2 करोड 8 लाख रुपये कैश बरामद, 96 ग्राम सोना, 86 हजार 500 रुपये भी मिले, पुलिस ने कार चालक शशांक शर्मा को भी किया अरेस्ट, शशांक से पुलिस-आयकर विभाग पूछताछ में जुटी, खतौली के NH-58 के भंगेला चेक पोस्ट का मामला
रीवा पुलिस कप्तान विवेक सिंह के निर्देशन में कमिश्नर कार्यालय के सामने विजय मिश्रा जी के धरने के 142 में दिन नगर पुलिस अधीक्षक शिवानी चतुर्वेदी द्वारा धरना स्थल में पहुंचकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जल्द ही दोषी पाए जाने वाले बिजली विभाग के कर्मचारियों के ऊपर दर्ज की जाएगी f.i.r. प्रशासन का यह रूप देखकर धरना दे रहे सभी साथियों एवं आम जनमानस को आशा की एक किरण के रूप में आई सीएसपी शिवानी चतुर्वेदी
जवा महिला बाल निकास, परियोजना जवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एव सहायिकाओ, मिनी कार्यकर्ता का कुछ लोगों का 6 माह से नहीं मिल रहा है मानदेय आईडी फील्डिंग कार्य के नाम से परेशान किया जाता है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सहायिकाओ एवं मिनी कार्यकर्ताओं को और जबरन सभी कार्यकर्ता का दबाव बनाया जाता है भोपाल से वेतन आने के बाद भी रीवा खाते में नहीं भेज रहे हैं वेतन जवाबदार कर्मचारी जिससे कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर भारी रोष उत्पन्न हो रहा है ऊपर बैठे अधिकारी खा रहे मलाई नीचे बैठे कर्मचारी अपने वेतन के लिए भटक रहे हैं इधर से उधर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ हो रहा है अन्याय के खिलाफ कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता आगे आना उचित नहीं समझ रही है वही स्थाई लोगों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करा कर उचित कार्रवाई की मांग की हैं,
केशरवानी समाज को आरक्षण एवं पिछड़ा वर्ग में शामिल करने त्योंथर के पचामा में हुआ धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन, मीडिया से चर्चा के दौरान पदाधिकारियों से लेकर मातृशक्तियों ने साझा किए अपने- अपने विचार और पार्टी से हटकर समाज के हित में कार्य करने सरकार को दी चेतावनी
आदर्श नगर परिषद डभौरा वार्ड नंबर 6 का यह हाल फोटो के माध्यम से देख सकते हैं कभी भी नहीं होती साफ-सफाई का कार्य, सबसे ज्यादा गंदगी इसी मोहल्ले में बार-बार अध्यक्ष एवं सीएमओ से कहने के बाद भी नहीं हो पाया साफ-सफाई का कार्य
रीवा सेनेट्री पैड से कलाकृति बनाकर चर्चित हुई युवती से बदसलूकी, ADG से शिकायत, चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जिले के मऊगंज में आंधी तूफान का फायदा उठाकर बोलेरो के पार्ट चुरा ले गए बदमाश, रीवा में कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पहुंचे रीवा जन संवाद यात्रा को दिखाई हरी झंडी कांग्रेस नेता एवं आयोजक के के गुप्ता के द्वारा जगह-जगह की जाएगी नुक्कड़ सभा