रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हर माह उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की ईकेवाइसी अपडेट कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिला आपूर्ति अधिकारी तथा सभी सेल्समैन राशनकार्डधारी हितग्राहियों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर आनलाइन दर्ज करायें। प्रत्येक सेल्समैन प्रतिदिन कम से कम 10 मोबाइल नंबर की सीडिंग अनिवार्य रूप से करें। हितग्राहियों से संपर्क करके उनकी ईकेवाइसी अपडेट कराने तथा मोबाइल नंबर दर्ज कराने का कार्य समय सीमा में करे। ईकेवाइसी अपडेशन का कार्य पीओएस मशीन के माध्यम से होगा। सभी एसडीएम नोडल अधिकारी के रूप में इस कार्य की समीक्षा करें। इसकी प्रगति का प्रतिवेदन हर सप्ताह प्रस्तुत करें।






Total Users : 13161
Total views : 32012