जवा/ इस वक़्त जवा जनपद पंचायत भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है यहा पर जो भी अधिकारी आता है अपना उल्लू सीधा करता है और चलता बनता है लेकिन उनके ऊपर कभी न कार्यवाही होती न ही जांच।इसी तरह के मामले में जवा जनपद में पदस्थ सहायक यंत्री आरपी त्रिपाठी का ग्राम पंचायतों में कमीशन का खेल जोरो पर चल रहा है बताया जाता है कि उनके द्वारा बिना कमीसन के कोई भी कार्य की मंजूरी नही मिलती हैं खास तौर पर जिन ग्राम पंचायतों में हरिजन आदिवासी सरपंच है या सचिव है ऐसा आरोप वरिष्ठ समाजसेवी लालजी सिंह ने लगाया है उन्होंने कहा कि जब से सहायक यंत्री आरपी त्रिपाठी जवा में पदस्थ हुए हैं तब से पंचायतों के सरपंचों को कमीशन के लिए नाजायज दबाव बनाया जा रहा है और कमीसन की उगाही के लिए अपने दलाल पाल रखे हैं जो दिन भी जवा जनपद में बैठे रहते है जबकि वो कुछ भी नही करते उनके घर वाले नौकरी करते है लेकिन जवा सीईओ के सह वो ही हस्ताक्षर से लेकर हर कार्य करते है। श्री सिंह ने कहा कि जहा कमीशन मिल जाता है वहा के घटिया कार्य को भी टीएस कर मंजूरी देने में कोई परहेज नहीं करते सहायक यंत्री आरपी त्रिपाठी। जिनके द्वारा जवा जनपद पंचायत को पूरी तरह बसूली का अड्डा बना दिया गया है उन्होंने बताया कि कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों को कमीशन के लिए परेशान किया जा रहा है यदि कमीशन मिल गया तो घाटियां निर्माण कार्य को सही गुणवत्ता पूर्ण बताया जाता है यदि नही मिला तो सही गुणवत्तापूर्ण कार्य का भी टीएस नही किया जाता है। उन्होंने ग्राम पंचायत पथरौड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि कमीशन के दम पर नाली और पीसीसी निर्माण की मंजूरी दी है ऐसे कई मामले है जो जांच के बाद ही हकीकत सामने आ सकती है जिसके लिए उन्होंने जिला सीईओ रीवा और जिला कलेक्टर रीवा से सहायक यंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर जवा जनपद से हटाने की मांग की है।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान