रीवा से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन संचालन की मांग उठाई गई है। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य अनिल श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लेख किया है कि भोपाल से जबलपुर तक जो वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है, उसका विस्तार रीवा रेलवे स्टेशन तक किया जाये। इससे ट्रेन के राजस्व में वृद्धि होगी और विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को भी इस ट्रेन का लाभ मिल सकेगा। बता दें कि इसके पूर्व विगत अप्रैल माह में रीवा सांसद, खजुराहो सांसद आदि रेल मंत्रालय से इस ट्रेन को रीवा से केरल भेज दिया गया है। स्थिति चाहे जो भी हो, रेल प्रशासन द्वारा ही इस मामले को हवा दी गई और अब वही मसले को लेकर ठंडा पड़ा है।
इंटरसिटी ट्रेन के संचालन की व्यवस्था सुधारने की मांग:
बहरहाल, समिति सदस्य अनिल ने एक पत्र पमरे के महाप्रबंधक को भी लिखा है, जिसमें उन्होंने जबलपुर-रीवा इंटरसिटी ट्रेन का संचालन नियत समय पर कराने की मांग उठाई है। पत्र में उन्होंने बताया कि कई बार पत्राचार कर बताने के बाद भी ट्रेन निरंतर देरी से रीवा स्टेशन पहुँच रही है। रात में ट्रेन के आने से यात्रियों के लूट या अन्य घटना होने का डर बना रहता है। ट्रेन में असामाजिक तत्व सभ्य नागरिकों व महिलाओं से अभद्रता करते हैं। इसके बाद भी रेल प्रशासन इस ट्रेन की परिचालन व्यवस्था में सुधार नहीं कर पा रहा है। पत्र में उन्होंने व्यवस्था सुधारने की मांग रखी है