रीवा में जन संवाद संगठन का कार्यक्रम हुआ आयोजित इस अवसर पर सामूदायिक स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए सामुदायिक पहल के तहत सामुदायिक मुद्दो को चुनावी मुद्दा के लिए रीवा जिले के सभी संगठन लामबंद हुए, सामुदायिक संगठन श्रम जीवी संगठन एवम सहयोगी संगठन के पदाधिकारी बीच जन दौरान आजिविका , बालिका शिक्षा, स्वास्थ सेवा, पलायन , छात्र संघ चुनाव, जमीन आदि से जुड़े महत्त्व पूर्ण मुद्दो पर चर्चा कर मांग पत्र तैयार किया गया, जिसे आने वाले समय में सभी राजनैतिक दलों को ये सामुदायिक संगठन सौपेगा,पूरे कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी समाजसेवी शेष मणि शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र दहिया , वरिष्ठ समाजसेवी डाक्टर जे आर नारायणन ,समाजसेवी सिद्धार्थ श्रीवास्तव, समजसेवी राजनीश जी,अर्जुन सिंह , बिजेंद्र दहिया,विजय कुमार दहिया एवम वरिष्ठ समाजसेवी नीलू दहिया के साथ पत्रकार अनुपम अनूप जी के साथ पत्रकार गीता जी की उपास्थित रही।







Total Users : 13156
Total views : 32004