Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News: जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान से वायरल हुआ मोटी रकम लेने का चलचित्र, क्या भ्रष्ट अधिकारियों का है बोलबाला, कौन देता है संरक्षण

Rewa News: जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान से वायरल हुआ मोटी रकम लेने का चलचित्र, क्या भ्रष्ट अधिकारियों का है बोलबाला, कौन देता है संरक्षण

0
Rewa News: जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान से वायरल हुआ मोटी रकम लेने का चलचित्र, क्या भ्रष्ट अधिकारियों का है बोलबाला, कौन देता है संरक्षण

मध्यप्रदेश के रीवा जिले अंतर्गत तहसील रायपुर कर्चुलियान से है जहा आज एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया गया है जिसमे एक शक्श किसी कार्य करवाने के बदले मोटी रकम लेकर कार्य करने को बोल रहा है किसी स्टीमेट बनवाने की बात भी वीडियो में कही जा रही है आपको बता दे की चलचित्र में 17000 हजार की माग करने पर सामने वाली पार्टी ने 15000 देकर गिनने की बात कह रहा है सूत्रों के अनुसार पता चला है की मोटी रकम लेने वाला शक्श कोई इंजिनियर उपयंत्री सुमित बर्मा है जो किसी कार्य करवाने के बदले की लेन देन कर रहा है तो क्या प्रशासन और कानून ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर लागू नही होता क्या इसी भ्रष्टाचार बढ़ते मामलों में मोदी जी के सपनो का भारत साकार होगा क्या इन जैसे भ्रष्टाचारियों को अपराध की जगह शरीफ और प्रतिष्ठित होने का औधा सरकार ने दे दिया है वही एंटी करप्सन कोर ऑफ इंडिया की टीम ने आज यह चलचित्र समाज और मीडिया के बीच चला कर यह साबित कर दिया की आज भी कही न कही भ्रष्ट अधिकारियों और भ्रष्टाचारियों को लगाम लगाने के लिए हमेशा तयार खड़ा है और राष्ट्र हित का कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here