रीवा/गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन में पिछले एक सप्ताह से चल रहा किसानों का आमरण अनशन समाप्त हो गया। अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने अनशनकारियों को खीर खिलाकर अनशन को समाप्त कराया ।ललितपुर से सिंगरौली रेलवे लाइन से प्रभावित रीवा जिले के किसान नौकरी की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन में आमरण अनशन कर रहे थे। अनशनकारियों ने गत दिवस रेलवे के अधिकारियों को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा था ।प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करने के बाद आंदोलनकारी ने अनशन समाप्त किया। इस अवसर पर तहसीलदार हुजूर शिव शंकर शुक्ला तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। :अनुपम अनूप
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान