
रीवा जिले के सभी 122 खरीदी केन्द्रों में शासन के द्वारा गेंहू की खरीदी की जा रही है लेकिन मौसम खराब होने के कारण खरीदी में समस्या आ रही है वही दूसरी तरफ किसान भी परेशान है क्योंकि ज्यादतर किसानों की फसल खलिहान में पड़ी हुई है जिस बजह से किसान अपनी गेंहू की फसल खरीदी केंद्रों में बेचने के लिए परेशान है लेकिन आज खरीदी केंद्र अतरैला में देखा गया कि मौसम साफ होने के बावजूद भी खरीदी नही की गई। जिसमें कुछ किसान रास्ते से ट्रैक्टर को लेकर वापिस आ गए। वहा पर देखा गया कि शासन के नियमानुसार किसानों को कोई सुविधा नही है जिसमे समिति प्रबंधक नरेंद्र मिश्रा की मनमानी व तानासाही सामने आ रही है। किसानों की समस्या को देखते हुए सहकारिता विभाग और जिला कलेक्टर को ध्यान देने की जरूरत है







Total Users : 13164
Total views : 32015