Rewa News: गेंहू उपार्जन के लिये किसान बुक कर सकते हैं अपने स्लॉट

0
44
new features of whatsapp

रीवा. किसानों को उनकी उपज का अधिकतम दाम देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर फसल का उपार्जन किया जाता है। पंजीकृत किसानों से जिले के निर्धारित खरीदी केन्द्रों में गेंहू का उपार्जन प्रारंभ कर दिया गया है। जिले भर में सहकारी समितियों के माध्यम से नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा गेंहू की खरीद की जा रही है। गेंहू उपार्जन के लिए स्लॉट बुक करने का कार्य आरंभ हो गया है।

इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि इस वर्ष किसानों को गेंहू खरीद के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। किसान गेंहू के बिक्री का दिनांक तथा समय एमपी ई उपार्जन डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर स्वयं बुक कर सकते हैं। किसान सबसे पहले ई उपार्जन पोर्टल पर उपार्जन की लिंक क्लिक करें। इसमें स्लॉट बुकिंग का विकल्प दिखेगा। किसान अपना पंजीयन कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद किसान तहसील, उपार्जन केन्द्र तथा उपज बिक्री का दिनांक दर्ज करें। इसके बाद स्लॉट बुक पर सबमिट करें। पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की जानकारी प्रदर्शित होगी। इसका प्रिंट निकाला जा सकता है।
कलेक्टर ने बताया कि किसान अपने पंजीकृत एन्ड्रॉयड फोन, लोक सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर, उपार्जन केन्द्र तथा इंटरनेट कैफे का उपयोग कर गेंहू उपार्जन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। किसान प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच स्लॉट बुक कर सकते हैं। गेंहू का उपार्जन प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा। किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की वैधता तीन कार्य दिवस की होगी। जिस तहसील में किसान की भूमि है उस तहसील के किसी भी खरीदी केन्द्र में अपना गेंहू बेच सकते हैं।

जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुई 149987 क्विंटल गेंहू की खरीद

रीवा. जिले में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है। जिले में 28 अप्रैल तक 701 किसानों से 149987 Ïक्वटल गेंहू की खरीद अब तक की गयी है। इसके लिए किसानों को 359 करोड़ 97 लाख 80 हजार की राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में अपर कलेक्टर तथा प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि उपार्जित गेंहू का भण्डारण कराया जा रहा है। अब तक खरीदे गये गेंहू में से 19115 Ïक्वटल गेंहू का परिवहन किया जा चुका है। अब तक किसानों के बैंक खाते में 30 करोड़ 56 लाख 64 हजार रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। गेंहू खरीदी के लिए अब तक 5247 किसानों ने स्लॉट बुक किये हैं। जिले में सहकारी समितियों के मध्याम से गेंहू का उपार्जन किया जा रहा है। अधिकतर खरीदी केन्द्र गोदाम स्तर पर बनाये गये हैं।

कमिश्नर 30 अप्रैल को करेंगे पेयजल व्यवस्था की समीक्षा

रीवा
संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड 30 अप्रैल को प्रात: 11.30 बजे से आयोजित गूगल मीट में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसमें जल जीवन मिशन से पेयजल की आपूर्ति, हैण्डपंपों के सुधार की व्यवस्था तथा पेयजल परिवहन की समीक्षा की जायेगी। बैठक में संभाग के सभी जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन तथा पीएचई विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे।

कमिश्नर आज करेंगे विभिन्न कार्यों की समीक्षा

रीवा
शासन के निर्देशों के अनुसार विकास कार्यों की प्रगति एवं विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की संभाग स्तर पर समीक्षा की जा रही है। रीवा संभाग में 5 जनवरी तथा 12 फरवरी को आयोजित बैठकों में विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी। इन बैठकों में लिये गये निर्णयों पर विभिन्न विभागों के अधिकारी लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड 29 अप्रैल को दोपहर 12.15 बजे से कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में संभागीय समीक्षा बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं पर की गयी कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।


घर से निकलते समय धूप और लू से बचाव के उपाय करें – डॉ. शुक्ला

रीवा.
जिले में पिछले 4 दिनों में तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है। प्रात: 10 बजे से ही गर्म हवाएं चलने लगती हैं जिसके कारण लू लगने की आशंका बढ़ गई है। जिले में 26 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। रात में भी तापमान लगातार अधिक बना हुआ है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने आमजनों को लू से बचाव की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि लू से बचने के लिए जन सामान्य ज्यादा समय तक घर पर ही रहें। जिले में पिछले एक सप्ताह से तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। दिन में 10 बजे के बाद गर्म हवाओं का प्रकोप हो जाता है। आमजन अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। खाली पेट घर से बाहर न जायें। इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी जरूर पियें। लू से बचाव के लिए देशी घरेलू उपाय अपनाएं। बाहर निकलते समय सूती कपड़े से चेहरा और सर ढककर रखें तथा पानी साथ में जरूर रखें। पहनने के लिए सूती कपड़ों का अधिक उपयोग करें। लू से बचने के लिए खरबूज, तरबूज, ककड़ी, खीरा, आदि मौसमी फलों का सेवन करें। बेल, सौफ, पोदीना, धनिया आदि के शर्बत तथा छांछ के उपयोग से भी लू से बचाव होता है। अगर लू के लक्षण जैसे मिचली आने, गला सूखने तथा बुखार का प्रकोप होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उचित उपचार करायें।

गेंहू उपार्जन की निगरानी के लिए अधिकारी तैनात

रीवा
जिले भर में 82 खरीदी केन्द्रों में शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गेंहू उपार्जन की निगरानी के लिए राजस्व अधिकारियों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की है। तहसील गुढ़ में एसडीएम अनुराग तिवारी, तहसीलदार विनय मुर्ति शर्मा तथा नायब तहसीलदार तेजपती सिंह को तैनात किया गया है। तहसील जवा के खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए तहसीलदार राजेश कुमार शुक्ला, तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला तथा एसडीएम पीयूष भटट को तैनात किया गया है। त्योंथर तहसील के खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए एसडीएम संजय कुमार जैन, नायब तहसीलदार द्वारिका प्रसाद दहायत, नायब तहसीलदार भगवानदास रैदास, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र द्विवेदी तथा तहसील मनगवां में एसडीएम प्रभाशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार साधना सिंह, तहसीलदार नीलेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार मनोज सिंह एवं नायब तहसीलदार राजीव कुमार शुक्ला को तैनात किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार रायपुर कर्चुलियान तहसील में तहसीलदार सुमित गुप्ता, नायब तहसीलदार शारदा प्रसाद प्रजापति, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार श्रीवास्तव तथा सिरमौर तहसील में तहसीलदार सोनाली देव, नायब तहसीलदार रमाकांत तिवारी एवं नायब तहसीलदार मनोज शुक्ला को तैनात किया गया है। सेमरिया तहसील में एसडीएम आरके सिन्हा, नायब तहसीलदार आंचल अग्रहरी, तहसीलदार अर्जुन कुमार बेलवंशी तथा हुजूर तहसील में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, नायब तहसीलदार अरूण यादव, नायब तहसीलदार विन्ध्या मिश्रा तथा नायब तहसीलदार बिन्दु तिवारी को तैनात किया गया है। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की है। तहसील गुढ़ तथा रायपुर कर्चुलियान में उप संचालक कृषि यूपी बागरी, तहसील जवा में महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय तथा तहसील त्योंथर में उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला तथा सहायक नियंत्रक नापतौल विजय खातातकर को तैनात किया है। तहसील मनगवां में जिला विपणन अधिकारी शिखा वर्मा, सिरमौर में मंडी सचिव विष्णु शुक्ला, सेमरिया में जिला प्रबंधक वेयर हाउस कमलभान बागरी तथा तहसील हुजूर में सहायक संचालक उद्यानिकी योगेश पाठक को तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here