Rewa News: गुना हादसे के बाद भी कुंभकर्णी नींद से नही जागा रीवा जिला परिवहन विभाग

0
99

त्योंथर (रीवा) गुना हादसे के बाद भी कुंभकर्णी नींद से नही जागा रीवा जिला परिवहन विभाग सहित त्योंथर तहसील का स्थानीय पुलिस अमला बिना फिटनेस,बीमा के कंडम अवस्था में दौड़ रही त्योंथर तहसील के सेंटमेरी हायर सेकेण्डरी चाकघाट सहित अन्य स्कूलों की बस न ही स्कूलों के बस में नहीं लगा है सीसीटीवी कैमरा न परिचालक, अग्नि शामक यंत्र का है पता…मासूमों की जिंदगी से प्रतिदिन किया जा खिलवाड़..ज्यादातर बस दिल्ली से है रिजेक्ट ..पर त्योंथर तहसील के सेंटमेरी सहित अन्य स्कूलों में है वो बस है फिट..वही सूत्रों के माने सेंट मेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल चाकघाट में परिवहन विभाग सहित चाकघाट, सोहागी , त्योंथर के पुलिस अमला के बच्चे हैं स्कूल में पढ़ते उनके बच्चे के वाहन शुल्क है माफ इसलिए परिवहन विभाग और पुलिस विभाग है चुप ..बड़ी घटना का शायद कर रहे है इंतजार इसलिए तराई अंचल के सेंट मेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल चाकघाट सहित अन्य स्कूलों के बस पर नही हो रही कार्यवाही..जबकि विगत दिन पूर्व परिवहन विभाग के द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान चाकघाट के भाजपा नेता के नामी गिरामी स्कूल की बस को विभाग ने किया था अधिग्रहण.. उसी स्कूल बस में सवार होकर चुनाव कराने जा रहे पोलिंग बूथ पीठासीन अधिकारी कर्मचारी तभी सोहागी घाटी में ब्रेक हुआ था फेल चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ने बस से कूदकर खुद के सूझबूझ से बस के पहिए के नीचे पत्थर लगा कर बचाई थी अपनी सहित अन्य की जान उसके बाद भी तराई अंचल के त्योंथर तहसील के सेंट मेरी सहित विभन्न स्कूलों के वाहनों को परिवहन विभाग और पुलिस विभाग ने दी खुली छूट।

IMG 20231230 WA0010

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here