कलेक्टर ने लापरवाह राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित
रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सीमांकन में लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक सूर्यभान कोल अतरैला सर्किल को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। निलंबन अवधि में श्री कोल का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट रीवा रहेगा। श्री कोल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। जारी आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षक श्री कोल द्वारा बार-बार निर्देशों के बावजूद सीमांकन के लंबित प्रकरणों में रूचि नहीं दिखाई। निर्देशों का पालन न करने तथा कर्तव्यों के निर्वाह में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गयी है। पूर्व में इस संबंध में जारी आदेश में लिपिकीय त्रुटि के कारण राजस्व निरीक्षक श्री छोटेलाल कोल के नाम का उल्लेख किया गया था। संशोधित आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षक श्री सूर्यभान कोल को निलंबित किया गया है।
जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की आज
रीवा जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा समिति) की बैठक 30 जून को दोपहर बाद 3 बजे से कलेक्ट्रेट के मोहनसभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता सांसद श्री जनार्दन मिश्र करेंगे। बैठक में पेंशन योजनाओं, जल जीवन मिशन के कार्यों, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा सर्वशिक्षा अभियान के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल, विद्युत एवं शौचालय की व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समिति के सभी सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।