रीवा कैंसर रोग की जांच तथा उपचार के लिए 24 एवं 25 फरवरी को रीवा में तथा 26 फरवरी को शहडोल में शिविर लगाया जा रहा है। इन शिविरों का आयोजन इंदौर के कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। रीवा तथा शहडोल संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने आमजनता से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपील की है। कमिश्नर ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल जी की विशेष पहल पर कैंसर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में मुख्य रूप से स्तन कैंसर तथा मुख कैंसर की जांच एवं उपचार नि:शुल्क किया जायेगा। इंदौर के कैंसर फाउंडेशन के डॉ. दिगपाल धारकर एवं उनके सहयोगी डॉक्टरों की टीम रोगियों की जांच करेगी। सभी जिलों में शासकीय अस्पतलों में कैंसर रोगियों को चिन्हित करने के लिए 17 फरवरी तक शिविर लगाये जा रहे हैं। यदि किसी में भी कैंसर के लक्षण दिखायी दे रहे हैं तो वह बिना किसी भय के इन शिविरों में अपनी जांच अवश्य करायें। समय पर कैंसर की पहचान हो जाने पर इसका पूरी तरह से इलाज संभव है। कैंसर की पहचान में देरी होने पर इसका पूरी तरह से उपचार होना कठिन होता है। इस लिए यदि किसी को मुख कैंसर अथवा स्तन कैंसर की आशंका है तो वह इन शिविरों में अपनी जांच अवश्य करायें। अनुपम अनूप