रीवा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड तीन दिनों से सोहागी पहाड़ में खड़ी हुई थी यहां पर लगातार आग जनी की घटनाएं बढ़ रही थी इस घटना को लेकर समाचार पत्रों व न्यूज़ ग्रुपों में फायर ब्रिगेड की उपलब्धता न होने को लेकर खबर चलाई गई इस खबर का असर हुआ। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने संज्ञान में लेते हुए सोहागी से फायर ब्रिगेड मनगवां वापस बुलाया इसके बाद आज दो स्थानों पर नगर परिषद का फायर ब्रिगेड आगजनीय स्थल पर पहुंचा और आग बुझाने का काम किया वही मनगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि नगर परिषद के सीएम को निर्देशित किया गया है कि खराब फायर ब्रिगेड जल्द दुरुस्त कराकर मैदान में उतरे जिससे कि नगर परिषद के दोनों फायर ब्रिगेड क्षेत्र में काम कर सके।