रीवा शहर का ह्रदय मुख्य मार्केट शिल्पी प्लाजा में कल रात्रि 9 बजे 25 की संख्या में यूवको ने एक युवक के साथ आधे घण्टे जम के वेल्ट, डंडा,से मार पीट की जब की शिल्पी प्लाजा रीवा शहर का मुख्य मार्केट है जहाँ हजारों लोग अपने परिवार के साथ आते है खुलेआम इस तरह की घटना देख अपने आप को असुरक्षित महशूस करते है वही शिल्पी प्लाजा में एक चौकी भी है लेकिन उसमें हर समय ताला लगा रहता है 100 कदम में अमहिया थाना ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय, डीआईजी ऑफिस कई विभागों के ऑफिस शिल्पी प्लाजा में है शिल्पी प्लाजा में अचानक इस तरह की घटित घटनाओं को रोकने के लिए ना तो चौकी में पुलिस वल है ना ही सिविल लाईन ,अमहिया की वीट गस्त घटना की जानकारी कन्ट्रोल को दी गई 20 मिनट बाद अमहिया थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ आए लेकिन गर्मी के चलते ना तो ac से बल उतरा ना ही प्रभारी ,पुलिस की इस तरह की उदासीनता आम जन में असुरक्षा का एक माहौल बनता जा रहा जब शहर के मुख्य मार्केट में इस तरह की दहशतगर्दी का आलम है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है शहर में गली मोहल्ले में लोग कितने सुरक्षित है,,
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान