Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS अपराधियों मे नही रहा पुलिस का डर खुले आम कट्टा दिखा रहे अपराधी पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही

REWA NEWS अपराधियों मे नही रहा पुलिस का डर खुले आम कट्टा दिखा रहे अपराधी पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही

0
REWA NEWS अपराधियों मे नही रहा पुलिस का डर खुले आम कट्टा दिखा रहे अपराधी पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही

रीवा। खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है जहाँ की पुलिस अपराधियों मे लगाम लगा पाने मे नाकाम साबित हो रही है पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के जाते ही रीवा जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं अपराधियों में पुलिस का एक भी डर नही रह गया है, आये दिन फेसबुक इंस्टाग्राम मे पिस्टल लोड करने व पिस्टल दिखाने की फोटो विडिओ अपलोड की जाती है, साथ ही यह छोटे-छोटे बच्चों को कट्टा चलाना भी सिखा रहे है, उन्हे अपराधी कैसे बनना है उसकी ट्रेनिंग दे रहे है। जिस ओर पुलिस प्रशासन का एक भी ध्यान नहीं है पुलिस को इंतजार है कि ये लोग किसी को गोली मार दे तब वह कार्यवाही करें। अब जिले की पुलिस ही बड़ी घटना को न्योता दे रही है।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का जब से भोपाल स्थानांतरण हो गया है तब से शहर भर मे ऑनलाइन सट्टे का बाजार, आये दिन मारपीट की घटनाये ,चकूबाजी की घटनाये ,नशे का अवैध कारोबार , कट्टा लेकर घूमना और पुलिस को खुली चुनौती देने जैसी घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। जिस कारण पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर आए दिन सवाल खड़े हो रहे हैं, की आखिर अपराधियों पर पुलिस लगाम क्यों नहीं लगा पा रही है।

image


जब रीवा के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन थे तब मारपीट, चोरी, चकूबाजी, अवैध नशे का कारोबार, कट्टा लहराना या कट्टे के साथ फोटो को सोशल मिडिया मे अपलोड करने मे अपराधियों को पुलिस का डर रहता था अपराधियों की इतनी हिम्मत नही होती थी और ना ही इतने अपराध होते थे। अगर कोई ऐसा करता भी था तो पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन तुरंत उस पर कार्यवाही करने के निर्देश देते थे और तुरंत कार्यवाही करवा देते थे, वह इस इंतजार मे नही रहते थे की कोई बड़ी घटना घटे तब हम कार्यवाही करें।
रीवा की जनता को नये पुलिस अधीक्षक से काफी उम्मीदें थी की वह रीवा जिले को नशे एवं अपराधियों से मुक्ति दिलाएंगे लेकिन जब से नवनीत भसीन गए हैं तब से नशा और अपराध आए दिन बढ़ता जा रहा है।अब सवाल यह है की जनता को अपराधियों एवं नशे से मुक्ति मिलेगी या फिर जनता नवनीत भसीन जैसे पुलिस अधीक्षक के आने का इंतजार करती रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to save temporary file for atomic writing. in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:34 Stack trace: #0 /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents() #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig() #2 {main} thrown in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 34