रीवा.सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 307वें दिन रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा सुअर पशुपालकों के आंदोलन के 10 माह पूरे हो चुके हैं लेकिन शिवराज की बेदर्द तानाशाह हुकूमत ने आज तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया आज पूरे मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह रोड शो करके प्रदेश के मतदाताओं को लुभाने का काम कर रहे हैं रीवा में भी 10 अगस्त को शहर की एकमात्र चिकनी रोड में रोड शो करने आ रहे हैं पूरा रीवा शहर गड्ढों में तब्दील है चुनावी वर्ष की घोषणाओं का सारा पैसा भाजपाई नुमाइंदे हजम कर गए चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है जनता सब जानती है बंसल समाज के साथ-साथ रीवा का जनमानस आगामी आने वाले चुनाव में शिवराज सरकार की जड़ों को खत्म करके ही दम लेगा महापड़ाव में समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर शकोचिल प्रसाद बसोर राजाराम उर्फ राजा बसोर बाबूलाल बंसल पार्षद शंकरलाल मलखान बंसल गीता महेश सुरेश बंसल पप्पू राधा शौखीलाल बिहारीलाल आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे आंदोलन में मोर्चे के नेता बीकेयू प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार पटेल कौशल प्रसाद कुशवाहा कल्पना पटेल आदि शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है.
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores







Total Users : 13295
Total views : 32197