रीवा कलेक्ट्रेट के समक्ष विगत 10 माह से अधिक समय से एसकेएम की अगुवाई में सुअर पशुपालकों को उनका हक अधिकार दिलाने की लड़ाई में संघर्ष की भूमिका निभाने वाले प्रदीप बंसल को जिले सहित अन्य जिलों से उपस्थित बंसल बिरादरी ने कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव आंदोलन स्थल पर समाज के शोषित पीड़ित वंचितों की लड़ाई के लिए अपना नेता चुना है तथा मध्य प्रदेश बंसल मोर्चा के नाम से संगठन का ऐलान कर दिया गया है उक्त संगठन का आजीवन संरक्षक संयुक्त किसान मोर्चा रहेगा इसका भी ऐलान किया गया है समाज के समक्ष सभी प्रस्ताव समाज के प्रमुख बाबूलाल बंसल ने रखा जिसका सभी ने समर्थन किया कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम बंसल महासचिव प्रभुदास बंसल जबलपुर सचिव प्रदीप बंसल कटनी कोषाध्यक्ष शंकरलाल बंसल गुढ संगठन सचिव हरीनाथ बंसल सीधी कार्यालय सचिव रविराज बंसल हनुमना संभागीय अध्यक्ष रीवा बाबूलाल बंसल संभागीय अध्यक्ष जबलपुर अनिल बंसल उपाध्यक्ष रोमित बंशकार जिला अध्यक्ष जबलपुर विक्की उदय जिला अध्यक्ष मऊगंज अभयराज बंसल जिला अध्यक्ष रीवा सुनील बंसल गोबिंदगढ़ उपाध्यक्ष मलखान बंसल महासचिव महेश बंसल सचिव दिनेश बंसल कोषाध्यक्ष अमर बंसल संगठन सचिव नेबूलाल कार्यालय सचिव ललन बंसल सदस्य सुरेश बंसल किशोरीलाल मूलचंद्र उमेश बंसल श्रीमती ललिता बंसल सहित अन्य टीम शामिल है इसी तरह पूरे प्रदेश स्तर पर संगठन का बड़ा विस्तार किया जाएगा संभागीय अध्यक्ष बाबूलाल बंसल ने बताया कि आज कलेक्ट्रेट के समक्ष जारी आंदोलन के 311 दिन पूरे हो चुके हैं बीजेपी सरकार ने यदि हमारी मांगे नहीं सुनी तो 2023 विधानसभा एवं 2024 लोकसभा के चुनाव में मध्य प्रदेश बंसल मोर्चा पूरे प्रदेश भर में समाज के लोगों को एक जुटकर बीजेपी को हटाने के लिए संघर्ष करेगा संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने पूरे मोर्चा टीम की ओर से प्रदीप बंसल एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी ह.
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान