Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News:नप सिरमौर में शान से लहराया तिरंगा,सिरमौर को विकाश में सिरमौर बनाना है: संदीप सिंह

Rewa News:नप सिरमौर में शान से लहराया तिरंगा,सिरमौर को विकाश में सिरमौर बनाना है: संदीप सिंह

0

रीवा/सिरमौर स्वतंत्रता दिवस की 77वी वर्षगांठ के उपलक्ष में नगर परिषद सिरमौर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय तिरंगे को नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह द्वारा शान के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे व अमर शहीदों को नमन किया गया ।
15 अगस्त की 77वी वर्षगाठ पर गरिमामय कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता ,भीमराव अंबेडकर, गांधी जी सहित अमर शहीदों को याद करते हुए उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत की गई ।नगर परिषद सिरमौर के प्रांगण में आयोजित भव्य गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि संदीप सिंह अध्यक्ष नगर परिषद सिरमौर एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्रीकान्त सिंह व नप उपाध्यक्ष विजय सोनी रहे । अतिथिगणों का स्वागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी डा एस बी सिद्दीकी के द्वारा किया गया । डा सिद्दीकी ने नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा नगर विकास की सोच एवम पहल पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नप उपाध्यक्ष विजय सोनी ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया । इसी कड़ी में स्वछता ब्रांड एंबेसडर व भाजपा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा सौदामिनी गुप्ता, आर यू नामदेव ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । वही राष्ट्रगीत व देशभक्त से ओतप्रोत कविता का पाठ भी किया गया। बंदे मातरम ,जय घोष के साथ नप अध्यक्ष संदीप सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की 77वी वर्षगांठ के उपलक्ष में सभी नगर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को स्वतंत्र कराने के लिए अमर शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी, इसका, आज का दिन साक्षी हैं ।नगर के विकास के लिए हम सतत प्रयत्नशील हैं । हमारा लक्ष्य सिरमौर का सर्वांगीण विकास है । हम लगातार सिरमौर को विकास की गति दे रहे है । हमारा 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है । इस दौरान नगर में मल्टी शापिंग कांपलेक्स, बस स्टैंड सहसापिंग मॉल, रानी तालाब सौंदर्यीकरण , मुक्तिधाम, वार्डो में पीसीसी सड़क एवम कवर्ड नाली निर्माण प्रस्तावित है । वही कई कार्य पूरे हो चुके है ।
कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर शिवकुमार सोनी के द्वारा ओजस्वी विचारधाराओं के साथ किया गया । आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी डा एस बी सिद्दीकी के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने निज सचिव मनोज सोनी, पार्षद गण, नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी , स्थानीय जनमानस गणमान्य नागरिक समाज सेवी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!