Rewa News:दुबारा शिवराज जैसे जुमलेबाज भाई को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे, बंसल समाज की लाडली बहनों ने सद्बुद्धि यज्ञ कर किया ऐलान

0
114

11 अगस्त को सौंपेंगे खून से हस्ताक्षरित ज्ञापन
Rewa.सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 309वें दिन रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा सुअर पशुपालकों के आंदोलन के 10 माह पूरे हो चुके हैं लेकिन शिवराज सरकार का कोई भी जनप्रतिनिधि आंदोलनकारियों की पीड़ा सुनने नहीं आया आंदोलनकारी अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखना चाहते थे एसडीएम से लिखित में समय भी मांगा था अनुमति नहीं दी गई जिससे नाराज बंसल समाज की लाडली बहना आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री भाई शिवराज सिंह के सद्बुद्धि के लिए आंदोलन स्थल पर यज्ञ किया लाडली बहनाओं ने कहा कि शिवराज सरकार गरीब विरोधी है इस सरकार का हम सब मिलकर प्रदेश से सफाया करेंगे बीजेपी को जड़ से खत्म करके ही दम लेंगे दुबारा अब शिवराज जैसे जुमलेबाज भाई को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे सद्बुद्धि यज्ञ में शामिल आंदोलनकारी महिलाओं में प्रमुख रूप से लक्ष्मी बंसल ललिता गीता सुशीला सावित्री मुन्नी छोटीबाई सुखरनिया कुमरिया अनीता आशा बंसल तथा प्रदीप बसोर राजाराम उर्फ राजा विनोद शौखीलाल जयलाल महेश आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे आंदोलन में मोर्चे के नेता संतकुमार पटेल शेषमणि पटेल आदि शामिल हुए संयोजक शिव सिंह ने बताया कि 11 अगस्त को दोपहर 1:00 पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री प्रदेश के अन्य मंत्रियों सहित मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष के नाम खून से हस्ताक्षरित ज्ञापन पत्र कलेक्टर रीवा को सौंपेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here