ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
सन 1986 से अब तक स्कूल में बाउंड्री वॉल की व्यवस्था नहीं हुई, 7 साल से स्कूल में नहीं है पानी की कोई व्यवस्था, सिरमौर विधायक दिव्यराज के दिव्यगवा गांव में स्कूल के अंदर हैंडपंप और पानी टंकी लगे हुए हैं शोपीस उगल रहा हवा, स्कूल के अंदर अवैध अतिक्रमणकारियों के हौसले हैं बुलंद
रीवा जिला के जवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत दिव्यगवा की है यहां पर आपको बता दें 1 से 8 तक शासकीय स्कूल संचालित है साथ में पंचायत भवन है और आंगनबाड़ी केंद्र भी मौजूद है इसके उपरांत शासकीय महाविद्यालय भी स्विफ्ट किया गया है फिर भी पानी की व्यवस्था नहीं है आपको बता दें विगत 7 वर्षों से पानी की व्यवस्था ना होने से बच्चे हो रहे हादसे के शिकार ताजा मामला आज एक बच्ची रोड पार करके पानी के लिए गांव में जा रही थी तभी अचानक एक बस के पीछे से बाइक निकली और बच्ची को जोरदार टक्कर लगी जिससे वह हादसे का शिकार हो गई उसे गंभीर चोटें आई हैं जो मौत और जिंदगी के बीच हॉस्पिटल में लड़ रही है ऐसा कई मामला सामने आ चुका है लेकिन ना जिला प्रशासन जागा ना हीं गांव के सरपंच ना ही विद्यालय के मास्टरों की नींद खुली क्या इनका दायित्व नहीं बनता यह एक बड़ा सवाल खड़ा होता है ना जाने ऐसे कितने बच्चों को पानी के लिए जान जोखिम में डालना पड़ेगा स्कूल के मास्टरों का कहना है पानी घर से लेकर आए क्या हम पानी का ठेका लिए हैं अब यह देखने वाली बात होगी क्या जिला प्रशासन वा शिक्षा विभाग इन पर क्या कार्यवाही करता है या कब पानी की व्यवस्था कराई जाती है कब बाउंड्री वॉल की व्यवस्था कराई जाती हैं क्या यहां के बच्चे ऐसे ही शिकार होते रहेंगे