Saturday, December 6, 2025

REWA हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में नव संवत्सर 2080 के भव्य समारोह का हुआ आयोजन

हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में नव संवत्सर 2080 का भव्य समारोह त्योंथर में 26 मार्च 2023 को आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता राम प्रकाश मिश्रा के जन सम्पर्क कार्यालय कैम्पस, पचामा में किया गया ।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नन्द गिरी जी महाराज रही, मुख्य वक्ता एवं हिन्दू नवसंवत्सर के महत्व पर मार्गदर्शक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाह, रीवा विभाग राजेश उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता रामप्रकाश मिश्रा बाबा ने की। अपने उद्बोधन में राम प्रकाश मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा राष्ट्र के एकता, अखण्डता, संप्रभुता और माँ भारती के बैभव के लिए सदैव कार्यरत नैतिक, आध्यात्मिक, सामाजिक मार्गदर्शक के रूप केवल भारत मे नही सम्पूर्ण विश्व मे अपने विचारों की कीर्ति स्थापित की है ऐसे संघ के प्रतिनिधि का मार्गदर्शन मिलना सौभाग्य की बात है, इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाह रीवा विभाग श्री राजेश द्वारा हिंदू नव संवत्सर हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2080 के संदर्भ में अनेकों महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुए कहा की सामाजिक समरसता हिंदू नव वर्ष के महत्व और बदलते परिवेश में हिंदू धर्म को बचाए रखने और सनातन संस्कृति को कायम रखने के महत्वपूर्ण वक्तव्य के बारे में बताया, साथ ही व्यक्ति अपने नैतिक मूल्यों से अपनी संस्कृति से सामाजिक उत्थान और राष्ट्र को सर्वोपरि रख कर के किस प्रकार अपना योगदान दे सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी जी महाराज के शिष्यों द्वारा मनमोहक महिषासुरमर्दिनि का मंचन किया गया इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार उनकी शिक्षा जगदंबा मां के द्वारा मां दुर्गा का रूप धारण करके महिषासुर का वध और मां के हाथों मारे गए महिषासुर के मुक्ति के पश्चात महिषासुर द्वारा मां के साथ पूजा किए जाने, का वरदान मांगना तत्पश्चात भव्य रुप की आरती में सम्मिलित सभी अतिथि और जनता द्वारा किया जाना मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी जी महाराज ने अपने उद्बोधन में किन्नर समाज और उनके प्रति उदारता और सम्मान देने हेतु अपने विचार साझा किया।
कार्यक्रम में भाजपा विधानसभा संयोजक डॉ अनिल तिवारी, अशोक तिवारी, अतिरिक्त लोक अभियोजक, धार्मिक विस्तारक चंद्राकर तिवारी, त्योंथर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष बबलू मिश्रा, पूर्व सैनिक दीनानाथ मिश्रा, प्रमोद पांडेय, अम्बरीष पांडेय, वशिष्ठ नारायण मिश्रा, संजय मिश्रा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद दीपांकर चंचल एवं क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

image 221
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores