Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA :स्कूल के भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद प्रभारी प्राचार्य गेट के बाहर पत्रकार को रोकने जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर आए आदेश

REWA :स्कूल के भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद प्रभारी प्राचार्य गेट के बाहर पत्रकार को रोकने जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर आए आदेश

0
REWA :स्कूल के भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद प्रभारी प्राचार्य गेट के बाहर पत्रकार को रोकने जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर आए आदेश

रीवा जिला के मऊगंज विकासखंड के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल फरहदा मे मध्यान भोजन का भ्रष्टाचार जब उजागर हुआ तो प्राचार्य साहब तिलमिला उठे। कहने लगे जो अधिकारी आप के संपर्क में हो उससे आप शिकायत कर लीजिए आपको जो करना हो कर लीजिए यहां तक नहीं रुके अगले दिन जब पत्रकारों ने पहुंचे उन्होंने चपरासी को मना कर दिया गेट खोलने के लिए वहां पर आदेश जारी करते हैं बोल देना जो जिसको जो करना होगा वह कर सकता हैं। इसको संरक्षण ना कहें तो क्या कहें जब पत्रकारों ने इनके स्कूल में धावा बोला तो इनके शिक्षक सभी गायब थे जब पत्रकारों ने इनसे सवाल किए तो प्राचार्य साहब तिलमिला उठे कहने लगे हमें सब कुछ मालूम है जो की वीडियो में स्पष्ट रूप से आपको दिखाया गया था बच्चों ने कई आरोप लगाए उन्होंने कहा कि मध्यान भोजन में हमें सब्जी चावल या खिचड़ी दिया जाता है और शिक्षक आते हैं हाजरी लेकर गायब हो जाते हैं आपको मैंने वीडियो में दिखाया था संरक्षण नहीं है तो क्या है‌। वही स्कूल से निकलने के बाद एक व्यक्ति बृज मोहन पटेल काफी गंभीर आरोप लगाए उन्होंने बताया कि स्कूल के अंदर टीचर झगड़े में उतारू रहते हैं कभी टाइम से स्कूल आते नहीं अगर टाइम से आते हैं तो हाजरी देकर गायब हो जाते है आपको वीडियो में मैंने दिखाया था। संरक्षण नहीं है तो क्या है। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय अपने कुर्सी में बैठकर मौन धारण कर लिए लगता है इनकी काफी लंबी रकम से जेब भर दिया गया है। जब इसकी सूचना मैंने बीआरसी कार्यालय में देने की कोशिश की तो बीआरसी कार्यालय एक खंडहर में बदला हुआ नजर आया आपको मैंने वीडियो में दिखाया था। संरक्षण नहीं तो क्या है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिखावा करते हैं भरे मंच से अधिकारियों को निलंबित करके साबित क्या करना चाहते हैं अगर आपके देश में एक पत्रकार को स्कूल के गेट के बाहर रोक दिया जाता है इससे साफ जाहिर होता है कि संविधान को संकुल प्राचार्य ने कुचल दिया है।

image 405

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!