रीवा/ मामला रीवा जिले के सिरमौर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलहरा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान की है जहा पर सेल्समैन अपने तानासाही रवैये के चलते हितग्राहियों से फिंगर लगवाकर राशन को हजम कर लिया। जिसके लिए कई हितग्राहियों ने आज सेल्समैन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कलेक्टर रीवा को ज्ञापन सौपा गया। हितग्राहियों ने रीवा कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया गया कि ग्राम दुलहरा के सेल्समैन की तानाशाही चरम सीमा पर है जिनके द्वारा जनवरी माह से अभी तक हितग्राहियों को राशन नहीं दिया गया बल्कि अंगूठा लगाकर उनकी पर्ची काट दी जाती है लेकिन राशन नही दिया जा रहा है जिसका वीडियो भी वाइरल हो रहा है जिसमें अब राशन के बदले एक रुपये के हिसाब से पैसे भी बांट रहे हैं वही शिकायत पर रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि मेरे पास शिकायत आयी है इस मामले की मैं अधिकारियों से जांच कराकर जो भी तथ्य आएंगे उस हिसाब से सेल्समैन पर कार्रवाई की जाएगी । आपको बता दे कि इस तरह का ये पहला मामला नही है ये पूरे जिले के हर उचित मूल्य की दुकान की हालात है हर जगह हितग्राही सेल्समैन के लूट का शिकार हो रहे है लेकिन संबंधित अधिकारियों के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है जिस बजह से सेल्समैन और समिति प्रबंधकों के हौशले बुलंद है। देखना यही होगा कि क्या गरीबो का राशन हजम करने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होगी या मामला सेटलमेंट हो जाएगा?
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA सिरमौर के दुलहरा गाव में सेल्समैन ने हजम कर लिया हितग्राहियों के 4 माह का राशन।सेल्समैन हितग्राहियों से लगवा लेता है अंगूठा, नही देता है राशन।