रीवा,होटल चंद्रलोक के अंदर शान-ए-पंजाब के नाम से पंजाबी खाने से जुड़ा हुआ रेस्टोरेंट खोला गया, जितना खूबसूरत पंजाब है उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत यह रेस्टोरेंट है, जिसमें देसी कल्चर का इस्तेमाल किया गया है, रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के वह बहुत बड़े फैन हैं,अचानक उनकी मृत्यु हो जाने के बाद उन्हें यह रेस्टोरेंट एक श्रद्धांजलि के रूप पर देना चाहते थे,और उन्होंने अपना सपना पूरा किया रेस्टोरेंट रीवा से 5 km दूर मैहर जाने वाले हाईवे पर है.






Total Users : 13153
Total views : 32001