रीवा जिले के सांसद जनार्दन मिश्रा सिरमौर विधानसभा के तराई अंचल के कई गावों का भ्रमण कर ओला प्रभावित फ़सल का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि ओला और बारिश से किसानो की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है जो बहुत ही चिंता जनक बात है किसानो की फ़सल नुकसानी के लिए सरकार से बात कर तत्काल सर्वे करवा कर उनको उचित मुआवजा राशि दिलवाने का काम करेगे वही ओला और बारिश से जवा तहसील के भडरा गांव के निवासी राममिलन विश्वकर्मा के निधन पर उनके निवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया है वही सांसद ने जिन गावो का भ्रमण किया उनमें पटेहरा इटमा रौली चाद भडरा अठाईसा सहित कई गावो की ओला प्रभावित फ़सल का निरीक्षण किया इस मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्त्ता गण मौजूद रहे.







Total Users : 13156
Total views : 32004